Cheapest Broadband Plan : ब्रॉडबैंड हो तो ऐसा 400Mbps की स्पीड, 12 OTT और 550+ TV चैनल एकदम FREE कीमत मात्र 592 रुपये

Follow Us
Share on

Cheapest Broadband Plan : अगर आप Broadband कनेक्शन लगवाने की सोच रहे है, तो आज आपको हम एक ऐसा प्लान में बताने जा रहे हैं, जो Disney+Hotstar सहित टोटल 12 OTT एक्सेस मुफ्त मिलते हैं, सिर्फ 600 रुपये से कम के कीमत में। बता दें कि Excitel के एक ब्रॉडबैंड प्लान है, जिसमें मुफ्त ओटीटी और तेज इंटरनेट कनेक्शन और अनलिमिटेड डेटा की फैसिलिटी मिलता है।

New WAP

Excitel ने दी Jio और Airtel को मात

दरअसल, एक्साइटेल ने इस विशेष प्लान को The Cable Cutter नाम रखा है। सिर्फ कटर इसलिए, क्योंकि इसमें काफी सारे लाइव टीवी चैनल्स देखने को मिलते हैं। यानी कि किसी DTH पर रिचार्ज करने की जरूरत नहीं है। आइए विस्तार में जानते हैं इस प्लान के बारे में…

यह भी पढ़ें : गलत मोबाइल नंबर पर रिचार्ज हो जाए तो नहीं हो परेशान, ऐसे मिलेगा पूरा रिफंड, ये है प्रोसेस

Excitel के The Cable Cutter प्लान में आपको 400 Mbps इंटरनेट रफ्तार मिलती है। कंपनी की पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, इस प्लान को आप 3 और 12 माह के लिए ले सकते है। यदि आप 3 माह के विकल्प पर जाते हैं, तो प्लान के लिए 847 रुपये प्रति महीने खर्च करने होंगे। यानी पूरे समय के लिए 2998 रुपये जिसमें 18 प्रतिशत GST शामिल है।

New WAP

यदि आप एक साल का विकल्प चुनते हैं, तो प्लान की लागत प्रति माह 592 रुपये हो जाएगी, यानी कि पूरे समय के लिए 8382 रुपये जिसमें 18 प्रतिशत GST देना होगा। कंपनी शीघ्र ही इस प्लान को 6 माह के लिए लॉन्च करने जा रही है।

यह भी पढ़ें : बीएसएनएल यूजर्स के लिए खुशखबरी, इन शहरों में लॉन्च हुआ 4G बीटा सर्विस, कंपनी फ्री में दे रही SIM

बता दें कि सिर्फ कटर प्लान में लोगों को 400 Mbps की डेटा कनेक्शन मिलता है। इसके अलावा प्लान में 12 OTT सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलते हैं, जिसमें Disney+Hotstar, Zee5, Sony Liv जैसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म शामिल हैं। वहीं अनलिमिटेड इंटरनेट और 550+ लाइव TV टीवी चैनल्स इस प्लान में मिलता है।


Share on