IND vs WI ODI : वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज छोड़ भारत लौटेंगे मोहम्मद सिराज, जानिए क्या है वजह

Follow Us
Share on

IND vs WI ODI : वेस्टइंडीज के विरुद्ध तीन मैच की एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मैच आज यानी 27 जुलाई को खेला जाना है। लेकिन इससे मुकाबले से पहले अपडेट आ रहा है कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को इस श्रृंखला के लिए आराम दे दिया गया है और वह इंडिया लौट आए हैं। मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति में सिराज इस टूर पर तेज गेंदबाजी का नेतृत्व कर रहे थे, लेकिन आगामी एशिया कप और विश्व कप 2023 जैसे बड़े इवेंट्स को देखते हुए उन्हें आराम देने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि सिराज ने कैरेबियाई टीम के विरुद्ध टेस्ट श्रृंखला में लाजवाब गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हॉल लिया था। भारत यह सीरीज 1-0 से जीतने में सफल रहा था।

New WAP

मोहम्मद सिराज नहीं होंगे वन-डे टीम का हिस्सा

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह मोहम्मद शमी टेस्ट मैच का हिस्सा रहे रविचंद्रन अश्विन, अजिंक्य रहाणे, नवदीप सैनी और केएस भरत वापस भारत लौट आए हैं। वेस्टइंडीज टूर पर टीम इंडिया को पांच मैच की टी20 श्रृंखला खेलनी है, लेकिन सिराज इस स्क्वॉड में शामिल नहीं है। हालांकि बीसीसीआई ने अब तक मोहम्मद सिराज के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है।

ऐसे में वेस्टइंडीज़ के विरुद्ध वनडे श्रृंखला के लिए भारत के पास तेज गेंदबाजी आक्रमण के रूप में हार्दिक पांड्या, मुकेश कुमार, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और उमरान मलिक हैं।

यह भी पढ़ें : भारत और वेस्टइंडीज में कौन जीतेगा पहला वनडे? मुकाबले से पहले ही सामने आया जितने वाली टीम का नाम

New WAP

वेस्टइंडीज टूर के बाद टीम इंडिया को आयरलैंड के विरुद्ध तीन मैच की टी20 श्रृंखला खेलनी है। इस सीरीज में सिराज नहीं नजर आएंगे। लेकिन इसके बाद लगातार 3 महीने गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे। अगस्त के आखिर में एशिया कप शुरू होगा, फिर आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला और अक्टूबर से नवंबर तक वर्ल्ड कप खेलना है। 2022 के शुरू में सिराज एकदिवसीय क्रिकेट में 43 विकेट लिए हैं, जो किसी अन्य इंडियन द्वारा सबसे ज्यादा है।


Share on