IND vs WI 1st ODI : भारत और वेस्टइंडीज में कौन जीतेगा पहला वनडे? मुकाबले से पहले ही सामने आया जितने वाली टीम का नाम

Follow Us
Share on

IND vs WI 1st ODI: टेस्ट श्रृंखला के बाद आज यानी 27 जुलाई से इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृंखला शुरू होगी। वनडे श्रृंखला का पहला मुकाबला आज शाम के 7:00 बजे से बारबाडोस के केंसिंगटन ओवल में शुरू होगा। मुकाबले से पहले जानिए यहां पहले वनडे में कौन सी टीम जीतेगी।

New WAP

इस टीम का पलड़ा है भारी

अपने सरजमीं पर खेल रही वेस्टइंडीज टीम को मेजबान होने का फायदा जरूर मिलेगा, मगर टीम इंडिया के खिलाफ टीम के दो प्रमुख खिलाड़ी बाहर हैं। बता दें कि जेसन होल्डर और निकलस पूरन को वनडे श्रृंखला के लिए टीम में जगह नहीं दी गई। आंद्रे रसेल जैसा धाकड़ खिलाड़ी पहले ही राष्ट्रीय टीम से बाहर है। ऐसे में मेजबान टीम को भारतीय टीम के सामने पलड़ा थोड़ा हल्का है। टीम इंडिया के खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में हैं। टेस्ट सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा, शूभमन गिल और विराट कोहली ने खूब रन बनाए हैं। ऐसे में इस मुकाबले में भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें : वनडे श्रृंखला से पहले वेस्टइंडीज में खराब हुई भारतीय खिलाड़ियों की स्थिति, बीसीसीआई को लिखा खत

IND vs WI 1st ODI मैच प्रिडिक्शन

भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले पहले वनडे मैच में प्रिडिक्शन मीटर बता रहा है कि भारतीय टीम की जीत होगी। हालांकि, मेजबान टीम घरेलू परिस्थितियों का लाभ उठा सकते हैं। टीम में शिमरन हेटमायर और शाई होप के रूप में दो बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं, मगर फिर भी भारतीय टीम इस मुकाबले में जीत की प्रबल दावेदार है।

New WAP

अब तक के आंकड़े

भारत और वेस्टइंडीज के बीच एकदिवसीय क्रिकेट में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक दोनों टीमों ने 139 मैच खेले हैं। इसमें भारत में 70 मैचों में और वेस्टइंडीज ने 63 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं, 2 मैच बराबरी पर समाप्त हुए जबकि 4 मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकल सका।

यह भी पढ़ें : साक्षी ने एम एस धोनी के साथ संबंध को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया कैसा था शादी से पहले उनका और धोनी का रिश्ता?

भारत की संभावित अंतिम एकादश– रोहित शर्मा (कैप्टन), शुभमन गिल, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और कुलदीप यादव।

वेस्टइंडीज की संभावित अंतिम एकादश– ब्रेंडन किंग, कीसी कार्टी, काइल मेयर्स, शिमरन हेटमायर, शाई होप (कप्तान सह विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, ओशाने थॉमस, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, यानिक कैरियह और केविन सिंकलेयर

बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज से शुरू हो रहे वनडे मैच का लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा। वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग जिओ सिनेमा ऐप पर किया जाएगा।


Share on