Gadar 2 Trailer : “गदर 2” के ट्रेलर पर दर्शकों ने लुटाया बेशुमार प्यार, एक ही चैनल पर हर घंटे देख रहे इतने लाख लोग..

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Gadar 2 Trailer

Gadar 2 Trailer : सनी देओल की बहुप्रतीक्षित अपकमिंग फिल्म “गदर 2” का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज किए जाने के बाद से ही सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड में है। बुधवार शाम लगभग 8 बजे जी स्टूडियो में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया। इसके बाद अगले दिन सुबह यानी गुरुवार तक इस इकलौते चैनल पर ही 2.60 करोड़ लोग इसे देख चुके हैं। इसके साथ ही ZEE के कुछ अन्य प्लेटफार्म पर लाखों लोगों ने ट्रेलर को देख लिया है। ट्रेलर के बारे में सोशल मीडिया पर लोग लगातार अपना रिएक्शन दे रहे हैं।

New WAP

Gadar 2 trailer पर झूमे सनी और अमीषा

‘गदर 2’ के जारी ट्रेलर से स्पष्ट है कि मूवी तारा सिंह यानी सनी देओल के बेटे के पाकिस्तान में फंसने की स्टोरी है। जिसे लेने खुद तारा सिंह पाकिस्तान पहुंचता है और पाकिस्तानी आर्मी से लड़ जाता है। फिल्म में सनी देओल के साथ मुख्य किरदार में अमीषा पटेल भी हैं। सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे का रोल उत्कर्ष शर्मा ने अदा किया है। अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी ये मूवी 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें : Gadar 2 : फिल्म रिलीज से पहले तारा सिंह से मिली सकीना, खूबसूरत वीडियो हो रहा वायरल

बता दें कि दर्शकों को इस फिल्म का लंबे वक्त से इंतजार है। जब खबर आई कि गदर का दूसरा पार्ट भी बनने वाला है, तभी से ही फैंस इसको लेकर खूब एक्साइटेड हैं। अब फाइनली करोड़ों लोगों का इंतजार खत्म हो रहा है और 11 अगस्त को फिल्म रिलीज हो रही है। कहा जा रहा है कि सनी देओल की ये बहुप्रतीक्षित फिल्म कई रिकॉर्ड बनाएगी।

New WAP

google news follow button