Tomato Price Drop : मार्केट रेट से आधी कीमत में Paytm से खरीदें टमाटर, घर बैठे एक दिन में मिलेंगे सस्ते टमाटर, जान लें ऑर्डर का तरीका

Follow Us
Share on

Tomato Price Drop : देश में टमाटर के रेट में इस साल जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। कई हिस्सों में टमाटर की कीमत 200 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। सरकार ने नागरिकों को राहत देने के लिए विभिन्न शहरों में सस्ती कीमत पर टमाटर उपलब्ध करा रही है। अब पेटीएम ने लोगों को घर बैठे ही सस्ते टमाटर खरीदने की फैसिलिटी है। पेटीएम ने इसके लिए ओएनडीसी और एनसीसीएफ के साथ समझौता किया है। पेटीएम की ये फैसिलिटी फिलहाल दिल्ली-एनसीआर में उपलब्ध है।

New WAP

पेटीएम ने ओएनडीसी से मिलाया हाथ

भारत सरकार के द्वारा कोऑपरेटिव सोसायटीज राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) और नेफेड पूर्व से ही दिल्ली-एनसीआर सहित कुछ चुनिंदा सिटीज में मोबाइल वैन के जरिए सस्ते रेट पर टमाटर की बिक्री हो रही हैं। इसी सप्ताह से ओएनडीसी ने सस्ते कीमत पर टमाटर की ऑनलाइन बिक्री शुरू कर दी है। अब पेटीएम ने ओएनडीसी के साथ साझेदारी करने से सस्‍ते टमाटर ऑनलाइन खरीदना और सुलभ हो गया है।

यह भी पढ़ें : टमाटर की कीमतों पर बयान दे बुरे फंसे एक्टर सुनील शेट्टी, मांगनी पड़ी माफ़ी बोले मैं भी किसान…

बता दें कि जुलाई-अगस्त तथा अक्टूबर-नवंबर टमाटर का भाव आमतौर पर बढ़ जाता हैं। इस साल कई प्रदेशों में मानसून की खूब बारिश से सप्लाई में व्यवधान होने की वजह से इसकी कीमत में काफी बढ़ोतरी हुई हैं। यही कारण है कि सरकार अब सब्सिडाइज कीमत पर कई शहरों में टमाटर बेच रही है।

New WAP

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Paytm (@paytm)

इस कीमत में मिलेगा टमाटर

पेटीएम ई-कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड ने दिल्ली-एनसीआर इलाके में प्रति किलो 70 रुपये के भाव पर टमाटर बिक्री करने के लिए एनसीसीएफ और ओएनडीसी के साथ पाटर्नरशिप की है। 70 रुपये प्रति किलो के कम भाव पर प्रति व्यक्ति केवल 2 किलो टमाटर खरीदने की फैसिलिटी मिलेगी। ऑर्डर करने के अगले दिन आपको टमाटर आपके घर पहुंचा दिया जाएगा। अगर आज ऑर्डर करते हैं तो आपके यहां कल टमाटर पहुंचेगा‌। आप सीधे ओएनडीसी से भी टमाटर खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें : टमाटर की कीमतों ने जगाया इस किसान का सोया भाग्य, 100 महिलाओं को दिया रोजगार कमाए 1.5 करोड़ रुपए

यह है ऑर्डर का तरीका

अगर आप पेटीएम एप से टमाटर मंगवाना चाहते हैं तो ONDC ग्रोसरी पर Tomato@70 लिखा मिलेगा, उसे क्लिक करें। अपना एड्रेस दर्ज कर और टमाटर का वजन चुनें। भुगतान की प्रक्रिया सलेक्ट करने के बाद पेमेंट करें फिर आपके दिए गए पते पर अगले दिन टमाटर पहुंचा दिया जाएगा।


Share on