Suniel Shetty Tomato Controversy : टमाटर की कीमतों पर बयान दे बुरे फंसे एक्टर सुनील शेट्टी, मांगनी पड़ी माफ़ी बोले मैं भी किसान…

Follow Us
Share on

Suniel Shetty Tomato Controversy : बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी अपने बयानों और बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। शायद ही कोई समसामयिक मुद्दा ना हो जिस पर सुनील शेट्टी अपनी राय नहीं रखते हो। हाल ही में इस एक्टर ने टमाटर की बढ़ती कीमतों को लेकर अपना तर्क दिया था। सुनील शेट्टी ने इंटरव्यू में कहा था कि इन दिनों टमाटर की कीमत में बढ़ोतरी हो रही है, जिसका प्रभाव हम जैसे व्यक्तियों की किचन पर पड़ता है। उन्होंने आगे कहा कि टमाटर खाने हमने कम कर दिए हैं। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर एक्टर की कड़ी निंदा हुई और बयानबाजी का दौर शुरू हो गया।

New WAP

Suniel Shetty Tomato Controversy में फंसे

हालांकि सोशल मीडिया पर निशाने पर आने के बाद सुनील शेट्टी ने अपने बयान को लेकर सफाई दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता ने अपने हाल के बयान में किसानों से माफी मांगी है, और कहा है कि मेरे बयान को गलत ढंग से लोग ले रहे हैं। उन्होंने कहा है कि मैं तो दिल से भी देसी आदमी हूं और मैं हमेशा किसानों को समर्थन किया है, उनके लिए गलत अवधारणा दूर की बात है। मैं तो चाहता हूं कि अपनी देसी चीजों को हम अधिक बढ़ावा दें। मैं चाहता हूं कि हमारे खेतीहर को हमेशा इसका लाभ मिले।

यह भी पढ़ें : शादी के 6 महीनों बाद बेटी का ऐसा हाल देख सुनिल शेट्टी ने दी केएल राहुल को धमकी, जानें क्या है पूरा माजरा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mischief Green (@mischief_green)

सुनील शेट्टी ने कहा कि किसान लोग मेरी लाइफ का अभिन्न हिस्सा हैं, क्योंकि मैं खुद होटल व्यापारी हूं तो मेरे संबंध हमेशा उनसे एक डायरेक्ट रहे हैं। मैं तो सपने में भी खेतिहरों के खिलाफ बात करने के विषय में नहीं सोच सकता हूं। अगर मेरे कहने से, जो मैंने कहा भी नहीं उसका बुरा लगता है, तो मैं इसके लिए दिल से माफी मांग रहा हूं। प्लीज मेरे तारक को को ढंग से पेश नहीं किया जाए और मैं इससे अधिक कुछ नहीं बोल सकता।

New WAP


Share on