India vs West Indies 1st ODI : वनडे श्रृंखला से पहले वेस्टइंडीज में खराब हुई भारतीय खिलाड़ियों की स्थिति, बीसीसीआई को लिखा खत

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

India vs West Indies 1st ODI

India vs West Indies 1st ODI : टीम इंडिया इस वक्त वेस्टइंडीज के टूर पर है जहां दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला को टीम ने 1-0 से जीत लिया। अब भारतीय टीम को मेजबान के विरुद्ध 27 जुलाई से तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेलनी है। जब त्रिनिदाद से बारबाडोस के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी रवाना होने के लिए जब एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्होंने घंटों तक फ्लाइट के लिए रूकना करना पड़ा। अब इसलिए कुछ प्लेयर्स ने बोर्ड क्रिकेट कंट्रोल ऑफ इंडिया से कंप्लेन की है।

New WAP

रात को मुश्किल में फंसी टीम इंडिया

त्रिनिदाद हवाईअड्डे पर फ्लाइट में विलंब के मामले को लेकर इंडियन खिलाड़ियों ने बीसीसीआई से जो कंप्लेन की उसमें उन्होंने ट्रेवल प्लान के बारे में विशेष रूप से जिक्र किया है। इसमें प्लेयर्स ने प्रबंधन से देर रात की बजाय सुबह के वक्त फ्लाइट रखने की अपील की है।

यह भी पढ़ें : वन-डे से पहले वेस्टइंडीज में टीम इंडिया के खिलाड़ियों की जमकर मस्ती, वीडियो देख हो जाएंगे लोटपोट…

भारतीय टीम को वनडे श्रृंखला के पहले मैच के लिए त्रिनिदाद से जिस फ्लाइट से बारबाडोस पहुंचना था। वह मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रात्रि 11 बजे थी और सुबह में बारबाडोस पहुंचना था। मगर फ्लाइट तकरीबन 4 घंटे विलम्ब के बाद खुली। इस कारण से रात्रि 8 बजे होटल से निकले क्रिकेटरों को एयरपोर्ट में रूकना पड़ा और इससे उनका पूरा दिनचर्या ही खराब हो गया।

New WAP

रात में फ्लाइट नहीं बुक करने की अपील

बीसीसीआई को भारतीय क्रिकेटरों ने खत में जो अपील किया है उसमें उन्होंने देर रात तक कोई फ्लाइट नहीं बुक करने को कहा है। मैनेजमेंट ने इसको लेकर उनकी डिमांड को लगभग मंजूर कर लिया है। जिसमें वह भारतीय टीम के आगे के ट्रेवल योजना में कुछ चेंज कर सकती है। भारतीय टीम को वनडे श्रृंखला के पहले 2 मैच 27 और 29 जुलाई को बारबाडोस में खेलने हैं और फिर आखिरी मुकाबला त्रिनिदाद में 1 अगस्त को खेलने उतरना है।

google news follow button