India vs West Indies 1st ODI : वन-डे से पहले वेस्टइंडीज में टीम इंडिया के खिलाड़ियों की जमकर मस्ती, वीडियो देख हो जाएंगे लोटपोट…

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

India vs West Indies 1st ODI

India vs West Indies 1st ODI : इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला की शुरुआत 27 जुलाई से होने जा रही है। टीम इंडिया ने दो मुकाबलों की टेस्ट श्रृंखला में कैरेबियाई टीम को 1-0 से पराजित कर दिया है। एकदिवसीय श्रृंखला के शुरू होने से पूर्व टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने फोटो शूट करवाया।

New WAP

बीसीसीआई ने फोटोशूट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसमें भारतीय टीम के कई खिलाड़ी मस्ती करते नजर आ रहे हैं। बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में ईशान किशन, शुभमन गिल, मुकेश कुमार, उमरान मलिक और हार्दिक पंड्या सहित कई खिलाड़ी पोज देते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में ईशान किशन और शुभमन गिल का दोस्ताना झलक रहा है।

बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो

गिल ने किशन की कॉपी की, फिर दोनों खिलाड़ी मुस्कुराते हुए नजर आए। उमरान मलिक साथी मुकेश कुमार का फोन से तस्वीर खींचते हुए दिखे। वहीं, स्टार फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल तकरीबन 2 महीने बाद कमबैक को लेकर एक्साइटेड दिखें। एक तरफ टीम इंडिया के टी20 कैप्टन हार्दिक पांड्या और गायकवाड गले मिलते हुए नजर आए।

New WAP

बता दें कि टीम इंडिया वेस्टइंडीज के विरुद्ध टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेलने उतरेगी। इंडिया का वेस्टइंडीज टूर 12 जुलाई से ही शुरू हुआ है। टीम इंडिया को वेस्टइंडीज टूर पर दो टेस्ट, तीन वनडे और 5 ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलनी हैं। तीन मुकाबलों की वनडे श्रृंखला की शुरुआत 27 जुलाई से शुरू होगी और 3 अगस्त से पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का आगाज होगा।

यह भी पढ़ें : वेस्टइंडीज के यह क्रिकेटर है बहुत आशिक मिजाज, एक ने तो बनाए 650 से भी अधिक महिलाओं से संबंध

वेस्टइंडीज के विरुद्ध भारतीय वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, विराट कोहली, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, आर जड़ेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, मो. सिराज और उमरान मलिक।

google news follow button

Leave a Comment