Grocery Shopping by Aeroplan : शौक बना सज़ा! हवाई जहाज में बैठकर लाना पड़ता है राशन, इलाके में दूर-दूर तक नहीं कोई..

Follow Us
Share on

Grocery Shopping by Aeroplan : धरती पर कई ऐसी चीजें हैं, जिसके बारे में हमें जानकारी नहीं है। हम इतनी फैसिलिटी से भरी जिंदगी जी रहे हैं कि इसके बगैर होने वाली दिक्कत की कल्पना करना मुश्किल होता है। जब कुछ खाने का मन किया मंगा लिया, इंटरटेनमेंट के लिए मूवी देखने चले गए या पब और क्लब में जाकर मन बहला लिया। कुछ जगहें दुनिया में ऐसी हैं, जहां ये तमाम चीजें ड्रीम जैसा है।

New WAP

इस आर्टिकल में एक ऐसी जगह के बारे में जानकारी देंगे, जहां रहते हुए मनुष्य को तमाम फैसिलिटी से दूर होना पड़ता है। यहां शॉपिंग मॉल, दुकान तो दूर की बात खाने के लिए भी कोई सही जगह नहीं है। अगर कोई अच्छा खाना-पीना चाहे तो उसे एयरक्राफ्ट से जाकर खाना लेना पड़ता है।

यह भी पढ़ें : SDM ज्योति मौर्या को पीछे छोड़ गई बिहार की ये महिला दारोगा, पति से प्यारा हुआ प्रेमी जानें क्या है माजरा

राशन के लिए पड़ती है हवाई जहाज की जरुरत

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये इलाका अमेरिका के अलास्का में पोर्ट एल्सवर्थ है। यहां रह रही 25 वर्षीय महिला सैलिना एल्सवर्थ ने जानकारी दी कि यहां पर कोई सड़क नहीं हैं, न ही कोई हॉस्पिटल, सुपरमार्केट या पब है। यहां पर केवल 186 लोग रहते हैं, जहां घूमने के दिनों में संख्या 400 तक होती है। यहां पर सेलिना का पुराना रिसॉर्ट है, ऐसे में वो अपन हमसफर जैरेड रिचर्डसन के संग यहीं रहती हैं। उन्होंने बताया कि अगर कुछ विशेष करना है, तो हवाई जहाज से खाना लाने के लिए कम से कम 200 मील की डिस्टेंस पर जाना पड़ता है।

New WAP

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salina Alsworth (@salinaalsworth)

खूबसूरत जगहों पर है परेशानियां

वैसे तो यह जगह काफी खूबसूरत है कि लोग यहां घूमने के लिए आते हैं, मगर यहां रहना बेहद मुश्किल है। केवल छोटी एयरक्राफ्ट ही यहां चलते हैं, क्योंकि रोड ठीक तरह से बनी नहीं है। आप यहां जानवरों को आराम करते हुए देख सकते हैं। यहां का सबसे करीब शहर एंकोरेज है, यहीं से तमाम चीजें एयरक्राफ्ट के माध्यम से लाई जाती हैं। गांव में महज एक छोटी क्लीनिक है, जहां पर एक गिफ्ट शॉप और मैटरनल वार्ड की फैसिलिटी है। ठंड के दिनों में यहां बर्फ और धुंध काफी बढ़ जाती है और यह सबसे मुश्किल भरा समय होता है।


Share on