Jaya Bachchan Scolds Paparazzi : जया बच्चन की हरकत देख फैंस को आई रेखा की याद, पैपराजी पर भड़कने का विडियो वायरल

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Jaya Bachchan Scolds Paparazzi

Jaya Bachchan Scolds Paparazzi : हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की ‘गुड्डी’ अपने अदाकारी के साथ ही अपने गुस्से को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। अक्सर उन्हें भीड़ में गुस्सा होते हुए देखा गया हैं, जिसके वीडियो इंटरनेट पर हमेशा वायरल होते रहते हैं। एक बार फिर से जया बच्चन का गुस्सा उस समय फुट पड़ा जब बेटे अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता बच्चन नंदा के संग अपनी अपकमिंग मूवी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की इवेंट पर पहुंची थी। पैप्स ने जया का नाम क्या चिल्लाया की उन्होंने तुरंत जोड़ से फटकार लगा दी।

New WAP

पैपराजी पर भड़की जया बच्चन

जया बच्चन के स्वभाव से अब केवल बच्चन फैमिली ही नहीं बल्कि इंडस्ट्री भी अच्छी तरीके से वाकिफ हो गया है। उन्हें गुस्सा आता है, किसी को नहीं देखती है और अक्सर भड़क उठती हैं। पैपराजी का चिल्लान इस एक्ट्रेस को इतना खराब लगा कि उन्होंने अपने अवतार में डांट दिया। इंटरनेट पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें : जब एक अवॉर्ड शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने जया के साथ किया कुछ ऐसा, बाद में होना पड़ा शर्मिंदा!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

बता दें कि जया बच्चन बेटी श्वेता बच्चन नंदा और बेटे अभिषेक बच्चन के संग ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ स्क्रीनिंग पर पहुंची, जिसमें वह खूब जच रही थीं। वेन्यू में पहुंचने के बाद वह अभिषेक और श्वेता के संग जाने के लिए थोड़ी देर रूकी,‌ इसी दौरान फोटोग्राफर्स उनकी फोटो क्लिक करने के लिए उन्हें पुकारने लगे। लगातार उनके शोर से जया को गुस्सा आ गया और उन्हें फटकार लगाते हुए कहा कि मैं बहरी नहीं हूं, आराम से बात करो, चिल्लाओ मत।

New WAP

फैंस ने कमेंट कर निकली भड़ास

जहां पर पोज देने के लिए प्लेटफार्म बना था। ये तीनों वहां नहीं रुके और आगे बढ़ते गए। लोगों ने वीडियो देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। कोई उन्हें विद्यालय का प्रधानाचार्य बता रहा है, तो किसी ने कहा इसीलिए तो हम रेखा से मोहब्बत करते हैं। बताते चलें कि 28 जुलाई को जया बच्चन की अपकमिंग मूवी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ रिलीज होने जा रही है।

google news follow button

Leave a Comment