Arun Govil as God Vitthal : रामायण में प्रभु राम के बाद अब इस भगवान का रोल निभाएंगे अरुण गोविल, कहीं दिल छू लेने वाली बातें

Follow Us
Share on

Arun Govil as God Vitthal : रामानंद सागर निर्देशित रामायण में प्रभु राम का रोल अदा कर हर किसी अपना मुरीद बनाने वाले एक्टर अरुण गोविल अब जल्द ही फिर से भगवान के रोल में दिखने वाले हैं। साल 1987 में प्रसारित हुए रामायण को आज के दौर में भी लोग खूब पसंद करते हैं और अरुण गोविल को भगवान राम जितना सामान मिलता है। लिहाजा उनके नए रोल को लेकर लोगों में खूब उत्साह हैं। इस खबर में आपको अरुण गोविल की आने वाली फिल्म और उनके रोल के बारे में बताने जा रहे हैं।

New WAP

भगवान विट्ठल के रोल में अरुण गोविल

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अरुण गोविल, बॉलीवुड की संत तुकाराम फिल्म में भगवान विट्ठल के रोल में नजर आएंगे। ये फिल्म आदित्य ओम की होगी, जिस में मराठी अभिनेता सुबोध भावे मुख्य किरदार में नजर आएंगे। अरुण गोविल ने इस बारे में कहा कि, ‘यह एक खास अपीरियंस है। डायरेक्टर इस बात के लिए खूब इच्छुक थे कि मैं ये रोल अदा करूं। मुझे कई लोगों ने धार्मिक रोल ऑफर किए हैं, मगर मैं हां ही नहीं कहता। मगर ये फिल्म में केवल संत तुकाराम जी के कारण से कर रहा हूं। वह श्रद्धालु थे और काफी सोशल रिफॉर्म किए। इसके साथ मुझे विट्ठल भगवान का रोल मिल रहा है।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arun Govil (@siyaramkijai)

यह भी पढ़ें : रामायण के राम अरुण गोविल ने खरीदी चमचमाती कार, रथ छोड़ अब करेंगे mercedes benz की सवारी, Photo हुई viral

अरुण गोविल ने कहीं ये बातें

अरुण गोविल ने कहा कि इसमें मुझे भगवान जैसा नजर नहीं आना है। इस रोल में देखने में मुझे ईश्वर जैसा नहीं दिखना होगा। मैं एक सामान्य व्यक्ति जैसा रहूंगा, जो संत तुकाराम की लाइफ से जुड़ा है। इस रोल में वह महसूस करूंगा आप दिखते व्यक्ति जैसे हो मगर हो नहीं।। वहीं डायरेक्टर आदित्य ओम पर उन्होंने कहा कि वह बेहतर डायरेक्टर और अच्छे व्यक्ति हैं।

New WAP


Share on