Ishan Kishan and Shubman Gill : जब ब्रायन लारा का मैसेज देख हैरान रह गए थे ईशान किशन, बताया कैसा था भावुक करने वाला पूरा किस्सा

Follow Us
Share on

Ishan Kishan and Shubman Gill : तीसरे वनडे में भारतीय टीम की जीत के बाद बीसीसीआई की तरफ से एक वीडियो पोस्ट किया गया जिसमें ईशान किशन और शुभमन गिल का इंटरव्यू महान खिलाड़ी ब्रायन लारा लेते हुए नजर आए। इस दौरान ईशान किशन ने बताया कि जब लारा ने उन्हें इंस्टा पर मैसेज किया था तो वह चौंक गए थे।

New WAP

ईशान ने इस इंटरव्यू के दौरान ब्रायन लारा से बात करते हुए कहा कि मेरे लिए आपको लेकर जो स्टोरी हमेशा मैने सुनी वह यह कि यदि आप लंच के समय तक नाबाद रहते थे तो आप तुरंत प्रैक्टिस करने चले जाते और फिर सीधे वहां आकर बल्लेबाजी करना शुरू कर देते। यह एक चीज आपसे जरूरी सीखनी है इसके अलावा एक चीज जिसको लेकर मैं काफी उत्साहित हुआ हूं कि जब आपने मुझे इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजा था। उस समय मैं चौंक गया था कि आपने मुझे मैसेज किया है और मैं काफी खुश हुआ था।

ईशान ने इंटरव्यू में ब्रायन लारा को कहा कि मैंने आपकी जो स्टोरी हमेशा से सुनिए वह कि आप लंच के वक्त तक नॉटआउट रहते थे और तुरंत अभ्यास सत्र के लिए निकलते थे फिर वहां से डायरेक्ट आकर बैटिंग करना शुरू कर देते। आपसे यह एक चीज अवश्य सीखनी है। जब आपने इंस्टाग्राम पर मुझे मैसेज किया तब मैं काफी एक्साइटेड हुआ। उस समय मैं हैरान हुआ कि आपने मुझे संदेश भेजा है और मैं बेहद प्रसन्न हुआ था।

यह भी पढ़ें : स्टुअर्ट ब्रॉड को सन्यास के बाद इस बात का रहेगा हमेशा मलाल, करियर के आखिरी मैच में खुद किया खुलासा…

New WAP

शुभमन गिल ने कहीं ये बातें

ईशान ने बातचीत में आगे कहा कि आपके नाम वाले ग्राउंड पर खेलना और प्रदर्शन करना मेरे लिए बेहद खास है। मैं एक और चीज आपको बताना चाहता हूं मुझे आपकी इनिंग्स की हाइलाइट्स देखना बेहद पसंद है।

तीसरे वनडे मुकाबले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शुभमन गिल ने इंटरव्यू में कहा कि आप से जुड़ी मेरी यादें हैं उसमें या कि आप पहले ही बॉल से गेंदबाजों को प्रेशर बनाकर रखते थे। आपको रेड बॉल क्रिकेट में खेलते देखना वास्तव में बेहद शानदार था। यह तमाम चीजें मेरे लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं थी कि आप किस अंदाज से सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।


Share on