Live TV on Smartphone : अपने मोबाइल पर 24 घंटे देख सकते हैं लाइव टीवी, नहीं है सब्सक्रिप्शन की जरूरत, ये रही पूरी जानकारी

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Live TV on Smartphone

Live TV on Smartphone : अब पहले की तुलना में इंटरनेट काफी सस्ता हो गया है और अब लोग स्मार्टफोन से चिपक कर अपना सबसे अधिक वक्त गुजारते हैं। लगभग तमाम जरूरी काम अब मोबाइल के जरिए ही होते हैं और आप चाहे तो लाइव टीवी का आनंद भी मोबाइल की स्क्रीन पर उठा सकते हैं। फायदे की बात यह है कि काफी ऐसे एप्स हैं जिनके लिए पेमेंट भी नहीं कर रहा पड़ता है। यानी अब अनलिमिटेड इंटरटेनमेंट के लिए किसी तरह का पैसा देने की आवश्यकता नहीं है।

New WAP

JioTV

रिलायंस जियो के देश में सार्वाधिक सब्सक्राइबर बेस है और इसके प्लान्स का रीचार्ज करने पड़ ग्राहकों को जियो टीवी ऐप का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस ऐप्लिकेशन में 600 से अधिक TV चैनल्स स्ट्रीम करने का ऑप्शन दिया जा रहा है। यूजर्स अपनी आवश्यकता के अनुसार लाइन प्लेबैक को पॉज-प्ले कर सकते हैं।

Airtel Xstream App

एयरटेल Xstream ऐप उन लोगों के लिए शानदार विकल्प है, जो एयरेटेल का सिम कार्ड यूज करते है। इस ऐप्लिकेशन में न्यूज, लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स, म्यूजिक, किड्स और मूवीज जैसी कैटेगरीज में देख सकते हैं। ढेरों देसी भाषाओं का कंटेंट इस एयरटेल स्ट्रीम में मिलता है।

MX Player

एम एक्स प्लेयर पर आप मुफ्त में काफी सारे लाइव टीवी, शोज और मूवी चैनल्स को देख सकते हैं। इस एप्लीकेशन में हिंदी, तेलुगू, तमिल, पंजाबी, मलयालम, बंगाली और कन्नड़ भाषाओं में यूजर्स के लिए कंटेंट को स्ट्रीम किया जाता है। इस एप्लीकेशन में काफी न्यूज़ चैनल के साथ ही काफी इंटरटेनमेंट चैनल लाइव देखने का ऑप्शन मिलता है।

New WAP

यह भी पढ़ें : स्मार्टफोन को 200 inch का टीवी स्क्रीन बनाएगा ये छोटा डिवाइस, जानें इस छोटे थिएटर की कीमत और फीचर्स

Disney+ Hotstar

देश का सबसे पॉपुलर एप्लीकेशन डिजनी प्लस हॉटस्टार पर स्पोर्ट्स से लेकर मूवीज और लाइव टीवी फ्री में देख सकते हैं। इस एप्लीकेशन के सब्सक्रिप्शन के लिए न्यूनतम 499 रुपए देना पड़ता है, मगर चुनिंदा टेलीकॉम प्लान्स के साथ इसका सब्सक्रिप्शन फ्री में मिल रहा है।

google news follow button