Stuart Broad England : स्टुअर्ट ब्रॉड को सन्यास के बाद इस बात का रहेगा हमेशा मलाल, करियर के आखिरी मैच में खुद किया खुलासा…

Follow Us
Share on

Stuart Broad England : इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे एशेज सीरीज 2023 के आखिरी टेस्ट मुकाबले के बाद इंग्लैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। करियर के आखिरी मुकाबले में स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया टीम के आखिर 2 विकेट झटककर धमाल मचा दिया। लंदन के ओवल में हुए पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के अंतिम मैच में इंग्लैंड में 49 रनों से ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज बराबरी की। हालांकि, इस सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को अपने संन्यास के बाद एक मलाल इस सीरीज से जुड़ा रहेगा, इस बारे में उन्होंने खुद खुलासा किया है।

New WAP

बता दें कि इंग्लिश टीम ने पांच मुकाबलों की श्रृंखला में 0-2 से पिछड़ने के बाद 2-2 से सीरीज की बराबरी की। एक मैच बारिश के वजह से पूरा नहीं हो सका। उस मैच में भी इंग्लैंड की जीत तय थी लेकिन बारिश ने खेल बिगाड़ दिया। सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड के पास जीतने का बेहतर मौका था, लेकिन कंगारू टीम ने 2 विकेट से मैच अपने पाले में कर लिया। इसी मुकाबले में स्टुअर्ट ब्रॉड से एक मिस्टेक हुआ था, जिसका मलाल उन्हें सीरीज के आखिरी दिन हुई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Stuart Broad (@stuartbroad)

Stuart Broad को रहेगा हमेशा मलाल

स्टुअर्ट ब्रॉड ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि “दो क्रिकेट को लेकर अधिक पछतावा नहीं है, मगर मुझे एजबेस्टन में बॉल नहीं लेना चाहिए था। हम इसके साथ ज्यादा मौके बनाने में असफल रहे और इससे लियोन और कमिंस को बैटिंग करना आसान हो गया। अगर मैं वक्त को पीछे घुमा सकता तो मैं पुरानी बॉल से बॉलिंग करता, लेकिन आखिर में जब आप ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम से हारते हैं, तो अपना सिर ऊपर रखना होता है।

New WAP

यह भी पढ़ें : आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की हुई घोषणा, वापसी करते ही बुमराह को मिली कप्तान की जिम्मेदारी

स्टुअर्ट ब्रॉड ने बेल्स को छेड़ने के बाद दो कंगारू खिलाड़ियों को आउट करने का अनोखा रिकॉर्ड बनाया। इस तेज गेंदबाज ने दोनों इंग्लिश में मार्नस लाबुशेन और टॉड मर्फी को अपने माइंड गेम में फंसा कर एकाग्रता को बाधित करने का प्रयास किया। बल्लेबाज दोनों ही मामलों में पवेलियन की ओर चलते बने, जिससे इंग्लैंड को मदद मिली। ब्रॉड ने मुस्कुराते हुए कहा कि यदि मुझे 10 वर्ष पहले इसका अनुभव होता, तो यह काफी अच्छा होता।‌ मार्नस के आउट होने से मैं हंसा। मैच थोड़ा निराशाजनक हो रहा था, लिहाजा बेल्स बदलने का निर्णय लिया और यह काम भी कर गया।


Share on