Airtel Validity Plan offer : Jio का खेल बिगाड़ने एयरटेल लाया अनोखा प्लान, 35 दिन की वैलिडिटी में मिलेगा कॉलिंग और इंटरनेट…

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Airtel Validity Plan offer

Airtel Validity Plan offer : देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के ग्राहकों की संख्या करोड़ों में है। लिहाजा कंपनी भी नए-नए ऑफर सौर प्लांस को लॉन्च करती रहती है, जिससे ग्राहकों को किसी तरह की असुविधा ना हो। कंपनी के पास हर ग्राहक के लिए हर तरह के प्लान अवेलेबल है। अगर किसी को इंटरनेट की अधिक जरूरत है, तो वह इंटरनेट प्लान की ओर जा सकता है अगर किसी को अधिक वैलिडिटी वाला प्लान चाहिए तो वैसा ऑप्शन भी कंपनी के पास उपलब्ध है।

New WAP

बता दें कि एयरटेल ने एक ऐसा प्लान पेश किया है जिससे ग्राहकों को वैलिडिटी की कोई टेंशन लेने की जरूरत ही नहीं है। कंपनी के जिस प्लान की बात कर रहे हैं उसके लिए 289 रुपए खर्च करने पड़ते हैं। इस प्लान की विशेषता इसकी वैधता है। यदि आपको अधिक वैलिडिटी वाला रिचार्ज चाहिए तो 289 रुपए का प्लान ले सकते हैं। आइए डिटेल्स में बताते हैं, इस रिचार्ज में मिलने वाले फायदों के बारे में।

ग्राहकों को मिलेंगे ये फायदे

यदि ग्राहक एयरटेल के 289 रूपए का प्लान रिचार्ज करवाते हैं तो 28 या 30 दिन नहीं पूरे 35 दिनों की वैधता मिलती है। अगर आप का इस्तेमाल कॉलिंग का अधिक है तो यह प्लान शानदार है। इसमें आप 35 दिनों तक सभी नेटवर्क पर मुफ्त अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं।

New WAP

यह भी पढ़ें : अब अपने स्मार्टफोन में चलाएं एक साथ 6-6 WhatsApp नहीं होगा डिसएबल, इस तरह कर सकते है सेटअप…

हालांकि एयरटेल का यह प्लान उन ग्राहकों के लिए नहीं है जिन्हें इंटरनेट की अधिक जरूरत पड़ती है। कंपनी इस प्लान में केवल 4G इंटरनेट देती है। जिससे आप महीने भर अपना हल्का-फुल्का डेटा का काम निकाल सकते हैं। इस प्लान में ग्राहकों को पूरी वैद्यता के लिए 300 मैसेज मिलते हैं। कंपनी के इस प्लान के कुछ अतिरिक्त फायदों की बात करें तो इसमें ग्राहकों को मुफ्त हेलोट्यूंस का एक्सेस और विंक म्यूजिक का एक्सेस मिलता है।

google news follow button