PNB KYC Update : पंजाब नेशनल बैंक बंद कर रहा इन लोगों के खातें, 30 दिनों के अंदर करना ही होगा यह जरुरी काम

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

PNB KYC Update

PNB KYC Update : अगर आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक में है तो जरूरी खबर है। आपने पंजाब नेशनल बैंक के बैंक खाते की केवाईसी नहीं की है तो एक 30 अगस्त 2023 तक अवश्य कर लें। भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार आपको अपने बैंक अकाउंट को केवाईसी कराना जरूरी है। केवाईसी नहीं करने वाले ग्राहकों को पंजाब नेशनल बैंक दो बार नोटिस भी भेज चुका है। बैंक ने कस्टमर्स के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर मैसेज के जरिए केवाईसी कराने की अपील की है। अगर ग्राहक ऐसा नहीं करते हैं तो 31 अगस्त के बाद बैंक अकाउंट का उपयोग नहीं कर सकेंगे। बैंक शाखा में जाकर ही इस काम को निपटाना होगा। ऐसा नहीं करने पर आपका बैंक अकाउंट को फ्रीज किया जा सकता है।

New WAP

PNB बैंक ने दी चेतावनी

बीते कई महीनों से बैंक अपने ग्राहकों को केवाईसी कराने के लिए कह रहा है। केवाईसी होने से ग्राहकों का बैंक अकाउंट सक्रिय रहेगा और बिल पेमेंट, फंड ट्रांसफर जैसे तमाम काम आसानी से कर सकेंगे। बैंक ने ट्वीट कर ग्राहकों को जल्द केवाईसी कराने को कहा है।

ऐसे करें चेक

आपके पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट की केवाईसी हुई है या नहीं, इस बारे में जानकारी हेतु आपको कस्टमर केयर से संपर्क करना होगा। बैंक के ग्राहक कस्टमर के टोल फ्री नंबर 18001032222 या 18001802222 पर कॉल कर ज्यादा जानकारी ले सकते हैं।

New WAP

पीएनबी बैंक की केवाईसी

आपको पीएनबी केवाईसी की जानकारी को अपडेट करने के लिए ब्रांच में जाकर फॉर्म और कागजात सबमिट करने होंगे। आप अपने पंजीकृत ईमेल आईडी के माध्यम से जानकारी दे सकते हैं। अगर खाताधारक की जानकारी में कोई चेंजिंग हुआ है तो बैंक ब्रांच जाना ही होगा।

यह भी पढ़ें : अब दूसरे देशों से 1 नवंबर तक ला सकेंगे लैपटॉप, कंप्यूटर और टैबलेट, सरकार ने इस वजह से लगाया था बैन…

आरबीआई का गाइडलाइन

वर्तमान ग्राहकों के मामले में भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों के लिए केवाईसी दिशा निर्देशों के मुताबिक बैंकों से यह संभावना की है कि वह वर्तमान ग्राहकों के संदर्भ में अकाउंट ओपन करने के लिए आवश्यक केवाईसी मानदंडों को पूर्ण करेंगे। किसी गलती के मामले में कस्टमर की पहचान हेतु जरूरी केवाईसी प्रोसेस को अविलंब पूरा करना होगा।

google news follow button