Saif Ali Khan Ex-Wife Amrita Singh : सैफ अली खान की माँ जैसी दिखने लगी पहली पत्नी अमृता सिंह, देखकर आपको भी नहीं होगा विश्वास

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Saif Ali Khan Ex-Wife Amrita Singh

Saif Ali Khan Ex-Wife Amrita Singh : अभिनेता सैफ अली खान अक्सर अपनी दूसरी वाइफ करीना कपूर और अपने बच्चों के संग नजर आते हैं। सैफ भले ही पहली वाइफ से दूर हैं, मगर अपने बच्चों के काफी करीब हैं इसलिए बेटे इब्राहिम और बेटी सारा अली खान के साथ अक्सर क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिखते हैं, लेकिन ऐसे मौके बहुत कम ही देखने को मिलते हैं, जब पब्लिक पैलेस में अमृता सिंह को स्पॉट किया गया हो।

New WAP

65 वर्षीय अमृता सिंह को जिस किसी ने देखा हैरान रह गया। एक बात अपनी फिल्मों के जरिए खूबसूरती के लिए मशहूर अमृता सिंह का अवतार पूरी तरह से बदल गया है। उन्हें देखकर पहचान पाना मुश्किल का काम हो गया।

अमृता पहले से काफी बदल गई

अक्सर अमृता सिंह सोशल मीडिया पर सारा के संग छुट्टियां बिताती दिखती हैं, मगर हाल ही में अपनी बेटी के साथ वह नजर आई। उम्र बढ़ने के साथ शोक बुढ़ा होने लगते हैं और उजले बालों को कलर या मेंहदी करवाते हैं। वहीं अमृता सिंह ग्रे हेयर्स के साथ नजर आईं। अमृता पहले से काफी बदल गई है और यही कारण है कि लोग उन्हें देख हैरान रह गए। लेटेस्ट तस्वीरों में बेहद अधिक उम्रदराज दिख रही थीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

बता दें कि अमृता सिंह ने सैफ अली खान से शादी की थी, जो उनसे 12 साल छोटे हैं। मगर शादी ज्यादा दिन तक नहीं चल पाई और अमृता अपने दोनों बच्चों के संग अलग हो गई। सैफ अली खान ने करीना के साथ शादी रचा ली। इसके बाद सैफ अली खान ने कहा कि कामयाब शादी के लिए मेरा कहना है कि हमेशा खुश से छोटी आयु की लड़की से विवाह करना चाहिए। सैफ ने भले ही करीना से शादी कर फिर जिंदगी गुलजार कर ली हो, मगर अमृता सिंह ने दोबारा शादी नहीं की।

New WAP

यह भी पढ़ें : OMG 2 के ट्रेलर में अक्षय कुमार से ज्यादा पंकज त्रिपाठी का भौकाल, फैंस ने तारीफ में कहीं दिल छू लेने वाली बातें…

अमृता सिंह ने फिल्म बेताब से बॉलीवुड में एंट्री किया था और वह रातों-रात स्टार बन गई थी। फिल्म में अमृता के साथ सनी देओल ने भी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। पहली फिल्म में ही दोनों की एक्टिंग एवं केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया था। इसके बाद फिल्मों के साथियों पर आए और धीरे-धीरे बॉलीवुड की शीर्ष अभिनेत्रियों की फेहरिस्त में शामिल हो गईं।

google news follow button