OMG 2 Trailer : OMG 2 के ट्रेलर में अक्षय कुमार से ज्यादा पंकज त्रिपाठी का भौकाल, फैंस ने तारीफ में कहीं दिल छू लेने वाली बातें…

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

OMG 2 Trailer

OMG 2 Trailer : फाइनली दर्शकों का इंतजार खत्म हो गया है। अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की मोस्ट अवेटेड “ओएमजी 2” का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ओएमजी की कामयाबी के बाद फिर से अक्षय कुमार लोगों तक एक शानदार फिल्म लेकर आ रहे हैं। इस भक्ति और आस्था की कहानी में देखेंगे कि कैसे हैं हमारे सामाजिक मुद्दे सामने आएंगे। हमारे देश के एजुकेशन सिस्टम में क्या खामियां हैं, इन तमाम चीजें को फिल्म में दर्शाया गया है।

New WAP

बता दें कि ट्रेलर को 2 अगस्त को रिलीज करना था, मगर सेठ डिजाइनर नितिन देसाई के निधन के चलते इसे आज यानी 3 अगस्त को रिलीज किया गया है। बात फिल्म की करें तो 11 अगस्त को सनी देओल की “गदर 2” के साथ यह फिल्म रिलीज होगी। इसमें अच्छा इसके साथ ही पंकज त्रिपाठी, अरुण गोविल और यामी गौतम भी मुख्य किरदार में हैं।

फैंस का मिला रिस्पांस

“ओएमजी 2” का ट्रेलर वास्तव में ही रोंगटे खड़े करने वाला है। फिल्म में अक्षय के शिव अवतार ने फैंस को मनमोहित कर दिया है। फिल्म में भक्तों का किरदार निभा रहे पंकज त्रिपाठी के किरदार ने लोगों का दिल जीत लिया है। फिल्म में यामी गौतम वकील का किरदार निभा रही है।

New WAP

सेक्स एजुकेशन पर बनी है फिल्म

बता दें कि इस फिल्म की स्टोरी होमोफोबिया पर आधारित है। जहां पहली फिल्म में पाखंड, विश्वास और अंधविश्वास को दिखाती थी तो इस दफा निर्माताओं ने ‘ओएमजी 2’ को सेक्स एजुकेशन के आस-पास ही रखा है। फिल्म का निर्देशन अमित राय ने किया है जो इससे पूर्व ‘चीर हरण’ और ‘रोड टू सिंघम’ जैसी फिल्में बना चुके हैं।

यह भी पढ़ें : अपने ही पोते की शादी में शामिल नहीं हुई जया बच्चन, करण जौहर बोले- ये उन्हीं के कर्मों का फल है…

पंकज त्रिपाठी के मुरीद हुए लोग

नई फिल्म के आने पर पुरानी फिल्म से उसका तुलना जरूर होता है। ट्विटर पर लोग बोल रहे हैं कि पंकज त्रिपाठी ने अक्षय कुमार को पीछे छोड़ दिया है। एक यूजर ने फिल्म को माइंडब्लोइंग बताते हुए लिखा है कि पंकज त्रिपाठी आप तो छा गए गुरूजी। पंकज त्रिपाठी अपने अभिनय की बदौलत कम वक्त में मजबूत पकड़ बना ली है। यही वजह है कि उनके शरण मुदगल के रोल को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

google news follow button