Jaya Bachchan : अपने ही पोते की शादी में शामिल नहीं हुई जया बच्चन, करण जौहर बोले- ये उन्हीं के कर्मों का फल है…

Follow Us
Share on

Jaya Bachchan : साल 2023 के बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ रिलीज हो चुकी है और दर्शकों ने फिल्म को खूब रिस्पांस दिया है। फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के बीच शानदार बॉन्डिंग देखने को मिला है और रणवीर की काफी तारीफ हो रही है। इन सब के बीच एक और किरदार की चर्चा हो रही है, वह है धनलक्ष्मी रंधावा का रोल अदा कर रहीं जया बच्चन। इस फिल्म में जया बच्चन ने अपने पावर बैक लुक से खूब तारीफ बटोर रही हैं।

New WAP

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में जया बच्चन का किरदार काफी घमंडी है और उन्हें ऐसा लगता है कि उनके बगैर घर में कुछ हो ही नहीं सकता। जया बच्चन ने धनलक्ष्मी रंधावा का किरदार बखूबी निभाया है उनकी काफी सराहना हो रही है। लेकिन, एक और बात की चर्चा है कि आखिर वह फिल्म के लास्ट में अकेली क्यों रह जाती है?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)

जया बच्चन बनीं रणवीर सिंह की दादी

इस फिल्म में जया बच्चन ने रणवीर सिंह की दादी का रोल अदा किया है और फिल्म में वह अपने पोते रॉकी की शादी में शिरकत नहीं होती है। शादी में शामिल होने के जगह उन्होंने एक लेटर लिखकर दोनों को आशीर्वाद दिया है।

New WAP

फिल्म के निर्देशक करण जौहर में इसके पीछे का कारण बताया है। जौहर की मानें तो ये उनके कर्मों का नतीजा है, उन्हें सिंगल ही रहना था। शादी में शिरकत नहीं कर सकती थी और ये एक नियंत्रित किया हुआ दृश्य था।

यह भी पढ़ें : अक्षय कुमार की ट्विंकल खन्ना नहीं बल्कि रवीना टंडन होती वाइफ, अगर उस रात नहीं होती ये बड़ी गलती

करण जौहर ने कहा कि जया बच्चन ने जिस बूढ़ी औरत धनलक्ष्मी का रोल निभाया है, वह इस आयु में अपनी की गलती नहीं स्वीकार करना चाहती है। इसलिए शादी में वे शामिल नहीं हुई। काफी बातें समझने और सोचने के लिए छोड़ देना चाहिए। बताते चलें कि 29 जुलाई को रिलीज हुई रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को लोगों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है।


Share on