800किमी रेंज और जबरदस्त फीचर्स के साथ आ रही है Li MEGA Electric Car, 15 मिनट में फुल चार्ज होती है बैटरी

Photo of author

By Tejasvini Sukla

Li MEGA Electric Car

Li MEGA Electric Car : मार्केट में आज के समय में कई इलेक्ट्रिक कार मौजूद है और इन सभी इलेक्ट्रिक कार को बेहद पसंद किया जाता है। चाइनीस इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Li Auto के द्वारा बाजार में अपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार को लांच किया गया है। इस नई इलेक्ट्रिक कार का नाम ली मेगा है। इसको दमदार रेंज और फास्ट चार्जिंग स्पीड के अंतर्गत लॉन्च किया जा रहा है और कंपनी ने दावा किया है की सिंगल चार्ज में यह 800 किलोमीटर का रेंज तय करेगी। तो आईए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में विस्तार से….

New WAP

Li MEGA Electric Car Price

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार को जल्दी मार्केट में लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत $70,160 (लगभग 57,51,843 रुपये) के आसपास होने की उम्मीद बताई जा रही है। इस कार में आपको कई तरह की एडवांस टेक्नोलॉजी फीचर्स मिलेंगे। ली ऑटो एक चार्जिंग समाधान विकसित कर रही है जिसे 500kw से अधिक की चार्जिंग पावर की अनुमति दिया जाएगा।

15 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी इसकी बैटरी

बात अगर इसके रेंज की करें तो यह इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज होने के बाद 800 किलोमीटर तक का दूरी तय करती है। इसको मात्र 15 मिनट में आप फुल चार्ज कर सकते हैं। कंपनी ने इसके अलावा यह भी घोषणा की है कि वह इस महीने बीजिंग और शंघाई में अपने सिटी एनओए फीचर का आंतरिक परीक्षण शुरू करने वाली है। इस जबरदस्त कार में आपको कई तरह के अच्छे फीचर्स मिलेंगे जो की पहली नजर में आपको पसंद आएंगे।

Also Read: मार्केट में लॉन्च होते ही NEXON EV को चुनौती देगी यह CAR, सिंगल चार्ज में 700 किमी रेंज लेकिन बेहद कम

New WAP

इस गाड़ी में मिलेंगे कई एडवांस फीचर्स

अभी तक कंपनी के द्वारा बाकी अन्य जानकारी नहीं दी गई है। उम्मीद है कि जल्दी कंपनी आधिकारिक घोषणा करके इसके बारे में बाकी सारे डिटेल्स शेयर करेंगी। यह कार जबरदस्त फीचर्स के साथ लोगों को दीवाना बनाएगी और साथ ही इसमें कई तरह के एडवांस्ड फीचर्स भी मिलेंगे।

google news follow button