Byd Tang Electric SUV : मार्केट में लॉन्च होते ही NEXON EV को चुनौती देगी यह CAR, सिंगल चार्ज में 700 किमी रेंज लेकिन बेहद कम

Photo of author

By Jyoti Mishra

Byd Tang Electric SUV

Byd Tang Electric SUV : आज के समय में भारत में इलेक्ट्रिक कर की मांग काफी ज्यादा बढ़ती जा रही है और देखा जाए तो अपने इलेक्ट्रिक कारों को भारती बाजार में कई कंपनियां उतार रही है। पिछले साल भारत में टाटा, महिंद्रा और एमजी जैसी अच्छी कंपनियों ने भारत में काफी ज्यादा इलेक्ट्रिक कर को लांच किया है।

New WAP

हालांकि अभी के समय में अधिक कीमत कम, रेंज और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण इस गाड़ियों की बिक्री काफी कम हो रही है। यही वजह है कि इलेक्ट्रिक गाड़ियों के निर्माता कंपनियों के द्वारा पावर ट्रेन को अधिक एफिशिएंट और बैटरी क्षमता को बढ़ाने पर काम किया जा रहा है।

Byd Tang Electric SUV देगी नेक्सॉन को चुनौती

मार्केट में अब चीन की इलेक्ट्रिक CAR निर्माता BYD के द्वारा TANG इलेक्ट्रिक suv के बारे में खुलासा किया गया है जिसने रेंज की चिंता खत्म कर दी है। सूत्रों की माने तो भारत में अगर यह गाड़ी आता है तो टाटा मोटर सहित कई गाड़ियों की बादशाहत को खत्म कर देगी।

BYD अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक सुआवे में खुद की विकसित की गई ब्लेड बैटरी का इस्तेमाल करेगी। अभी के समय में भारत में बिकने वाली ATTO 3 इलेक्ट्रिक SUV में इस कंपनी की बैटरी का इस्तेमाल हो रहा है। कंपनी के द्वारा TANG में हाई डेंसिटी लिथियम आईरन फास्फेट बैट्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। सिंगल चार्ज में यह 700 किलोमीटर का दूरी तय करेगी। इसकी बैटरी 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है।

New WAP

यह भी पढ़ें : हर मिडिल क्लास का सपना पूरा करने कंपनी दे रही है कार खरीद पर बंपर छूट, बिना डाउन पेमेंट घर ले जाए कार

इस CAR में आपको मिलेंगे इलेक्ट्रिक मोटर

BYD TANG को पावरफुल बनने के लिए कंपनी ने इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर लगाया हुआ है। भारत में बिकने वाली ATTO 3 इलेक्ट्रिक सुव में भी कंपनी की इस बैटरी का इस्तेमाल कर रही है और इसमें आपको इलेक्ट्रिक मोटर भी देखने को मिलेगा। सूत्रों के माने तो कंपनी के द्वारा 214 Bhp मॉडल को भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

google news follow button

Leave a Comment