Bhola Shankar OTT Release : जल्द ही OTT पर धमाल मचाने आ रही है “भोला शंकर”, फिर दिखेगा छोटे परदे पर चिरंजीवी का जलवा

Photo of author

By Tejasvini Sukla

Bhola Shankar OTT Release

Bhola Shankar OTT Release : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता चिरंजीवी का नाम काफी फेमस अभिनेताओं में शुमार है। भारत ही नहीं बल्कि विश्व में उनका जादू चलता है और उन्होंने अपने पूरे करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दिए है। अभी कुछ समय पहले चिरंजीवी भोले शंकर फिल्म में नजर आए थे। यह फिल्म जल्द ही OTT पर रिलीज होने वाली है। तो आईए जानते हैं कब और कहां रिलीज होने वाली है भोले शंकर फिल्म…..

New WAP

Bhola Shankar ott release: 11 अगस्त को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी यह फिल्म 

तेलुगू सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म भोले शंकर 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी।इस फिल्म ने रजनीकांत के जेलर को कड़ी टक्कर दिया था और यह भी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी। हालांकि उसे समय ओ माय गॉड 2 और सनी देओल की फिल्म भी मौजूद थी यही वजह थी कि भोले शंकर ने ठीक-ठाक पर दर्शन किया। जल्दी ott पर यह फिल्म दस्तक देने वाली है।

बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाया भोला शंकर का जादू

भोले शंकर एक ऐसी फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर सबसे खराब प्रदर्शन किया है। यह फिल्म 100 करोड़ की बजट में बनी थी जिसने भारत में 30 करोड़ और वर्ल्ड में 42 करोड रुपए की कमाई की है।मेकर्स के द्वारा अब इस फिल्म को OTT पर रिलीज किया जाएगा। जो लोग चिरंजीवी कैसे फिल्म को देखने सिनेमा घर नहीं गए थे वह घर बैठे ही इसे देख सकते हैं।

नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी यह फिल्म 

जल्दी यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है और रिलीज की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा गया कि, “जश्न अब शुरू करिए क्योंकि मेगास्टार वापस आ गए हैं। यह फिल्म तेलुगू तमिल मलयालम कन्नड़ और हिंदी भाषा में 15 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।

New WAP

Also Read: बेशुमार संपत्ति और करोड़ों की फीस, फिर भी किराए के घर में रहने को मजबूर हैं ये सितारें, देखिए कौन है लिस्ट में

इस फिल्म में चिरंजीवी के साथ-साथ तमन्ना भाटिया कीर्ति सुरेश भी में लीड किरदार में है। इस फिल्म को सिनेमाघर में काफी अच्छा रिस्पांस नहीं मिला है लेकिन अब देखना है कि आने वाले समय में इसे OTT पर कैसा रिस्पांस दिया जाता है।

google news follow button

Leave a Comment