Kareena Kapoor National Anthem : राष्ट्रगान गाते समय करीना कपूर ने की ऐसी हरकत, लोगों को आया गुस्सा, जमकर लगाई फटकार, देखें वीडियो

Photo of author

By Jyoti Mishra

Kareena Kapoor National Anthem

Kareena Kapoor National Anthem : करीना कपूर बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस है और उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम दिया है किया है। सोशल मीडिया पर करीना कपूर के करोड़ों फन से जो उन्हें जमकर सपोर्ट करते हैं लेकिन आए दिनों करीना कपूर ट्रोलर्स की नजरों पर आ ही जाती है। करीना कपूर खान की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिस पर लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

New WAP

Kareena Kapoor National Anthem video देख भड़के लोग

वीडियो में आप देख सकते हैं कि राष्ट्रगान के समय करीना कपूर अलग-अलग हरकत कर रही है। बता दे की हाल ही में करीना कपूर खान का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह एक इवेंट में दिखाई दे रही है। इस इवेंट में करीना कपूर खान ने सबसे पहले एक दिया जलाया उसके बाद एक्ट्रेस ने सभी लोगों के साथ राष्ट्रगान गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

राष्ट्रगान के दौरान सही पोजीशन में नहीं खड़ी थी करीना कपूर खान

राष्ट्रगान के दौरान करीना कपूर सावधान पोजीशन में खड़ी नहीं देखी बल्कि इधर-उधर देखते हैं और अजीब हरकतें करती हैं। ऐसे में उनका जेस्चर और पोस्चर दोनों ने लोगों का ध्यान खींच लिया। लोगों को यह बेहद बुरा लगा।

New WAP

करीना की हरकतें देख नाराज हो गए लोग

यूजर्स उनकी यह हरकत देखकर नाराज हो गए। कुछ लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा कि” इसे कोई बताओ कि राष्ट्रगान गाते समय सावधानी स्थिति में खड़े होते हैं, वही एक दूसरे यूज़र ने लिखा कि” यह तो यहां भी एक्टिंग करने लगी। लोगों ने उनका जमकर खड़ी खोटी सुनाई है।

Also Read: बेशुमार संपत्ति और करोड़ों की फीस, फिर भी किराए के घर में रहने को मजबूर हैं ये सितारें, देखिए कौन है लिस्ट में

बात अगर वर्क फ्रंट की करें तो करीना कपूर खान आने वाले समय में कई फिल्मों में दिखाई दे सकती हैं। फिलहाल वह अपने वेब सीरीज की तैयारी कर रही है और उम्मीद है कि उनकी वेब सीरीज जल्द ही रिलीज हो सकती है।

google news follow button