Lava Blaze 2 Pro : सबका दिल जीत रहा 10 हजार में ऑनलाइन मिलने वाला फ़ोन, 6.5″ डिस्प्ले और 50mp कैमरा बना रहा दीवाना

Photo of author

By Tejasvini Sukla

Lava Blaze 2 Pro Launch

Lava Blaze 2 Pro : लावा के द्वारा अप्रैल 2023 में Lava Blaze 2 स्मार्टफोन को लांच किया गया था। अब कंपनी के द्वारा Lava Blaze 2 Pro phone को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा और कंपनी की साइट पर इस फोन को लिस्ट किया गया है। प्लीज स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत को लेकर खुलासा हुआ है। लावा कैसे स्मार्टफोन में आपको UNISOC T616 प्रोसेसर के साथ ही 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने वाला है। तो आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से….

New WAP

Lava Blaze 2 Pro phone Price

लावा के इस स्मार्टफोन को ऑफीशियली लिस्टिंग किया गया है। भारत में इस स्मार्टफोन को 9999 में बेचा जाएगा। बता दे कि देश में 8GB रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में यह स्मार्टफोन उपलब्ध होने वाला है। हालांकि अभी BLAZE 2 प्रो के दूसरे स्टोरेज वेरिएंट के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है।

Phone specification

लिस्टिंग के अनुसार इस स्मार्टफोन में आपको 6.5 इंच IPS LCD डिस्प्ले मिलने वाली है जो की HD+ रेजोल्यूशन के साथ आएगी। वही स्क्रीन की पिक्सल डेंसिटी 269 PPI और रिफ्रेश रेट 90 HZ मिलने वाली है। स्क्रीन पर आपको वॉटर ड्रॉप नोच मिलेगा।

Lava Blaze 2 Pro phone FEATURES

लावा के इस स्मार्टफोन में आपको UNISOC TIGER T616 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए आपको MALI G57 GPU दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ 128GB इनबिल्ट स्टोरेज आपको मिलेगी। इसको स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक आप बढ़ा सकते हैं। इस स्मार्टफोन को 8GB वर्चुअल रैम दी जाएगी।

New WAP

Also Read: मार्केट में धमाकेदार एंट्री लेने वाला है नोकिआ का नया 5G Smartphone, जबरदस्त फीचर्स में जाएंगे धमाल, जाने लॉन्च डेट

Lava Blaze 2 Pro phone battery

लिस्टिंग में जिक्र है कि इस स्मार्टफोन में आपको 18W फास्ट चार्जिंग के साथ ही 5000mAh की बैटरी मिलने वाली है।वहीं दूसरी तरफ इस स्मार्टफोन में आपको टाइप सी चार्जिंग के साथ यह आएगा। हैंडसेट में आपको 163×75.2×8.5mm और इसका वजन 190 ग्राम होगा।

google news follow button