VIRAT KOHLI:विराट कोहली के शानदार शतक लगाने पर पत्नी अनुष्का हुई इमोशनल,सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर लिख दी दिल की बात

Photo of author

By Jyoti Mishra

Virat kohli

Virat kohli:आज इंडिया-पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मुकाबला खेला जा रहा है और इसमें केएल राहुल के साथ विराट कोहली ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। वनडे में विराट कोहली ने अपना 46 वां शतक मारा है और अब विराट कोहली के शतक पर पत्नी अनुष्का ने रिएक्शन दिया है.

New WAP

VIRAT KOHLI:सोशल मीडिया पर पत्नी अनुष्का शर्मा ने शेयर की विराट की तस्वीर

अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर विराट कोहली की एक फोटो शेयर की है और लिखा है कि Super Knock, Super Guy। इस तस्वीर में विराट बल्ला उठाकर शतक लगाने का जश्न मना रहे हैं। विराट कोहली के इस सफलता पर पत्नी अनुष्का काफी ज्यादा खुश है।

 पाकिस्तान के खिलाफ विराट ने की शानदार बल्लेबाजी 

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच मैं 94 गेंद पर 122 रनों की नाबार्ड पारी खेली है और विराट कोहली के विस्फोटक पारी में 9 चौके और तीन छक्के भी शामिल है। बता दे की विराट कोहली ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 13000 रन बनाए हैं वही इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली 278 MATCHS में 13024 रन बना चुके हैं। इस दौरान विराट कोहली ने 47 शतक और 65 अर्ध शतक बनाए हैं।

 विराट के इस पारी से खुश है देश की जनता 

कोलंबो में आर प्रेमदास स्टेडियम में विराट कोहली ने यह लगातार चौथा शतक बनाया है। इसके पिछले तीन पारियों में विराट कोहली ने यहां शतक जड़ा था। विराट के इस खूबसूरत परी से पत्नी अनुष्का समेत देश के सभी लोग खुश हैं और अब देखना है कि पाकिस्तान कितने रन बनाता है।

New WAP

Also Read:Virat Kohli Asia Cup 2023 : Ind-Pak के महामुकाबले से पहले विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान, पाकिस्तानियों का सामना करने के लिए हमें….

फिलहाल बारिश की वजह से मैच को रद्द कर दिया गया है। बता दे की बारिश खत्म होने के बाद एक बार फिर से पाकिस्तान की बैटिंग शुरू होगी। अभी तक पाकिस्तान की दो विकेट गिर चुके हैं और इंडिया इस बार अच्छी बोलिंग भी कर रहा है।

google news follow button