Long Range Electric Car : सिंगल चार्ज में दिल्ली से देहरादून पहुंचा देगी ये Electric cars, अब हो जाईये पेट्रोल की टेंशन से फ्री

Follow Us
Share on

Long Range Electric Car : आज के समय में देश में पेट्रोल डीजल के साथ थी सीएनजी की कीमत भी काफी ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में लोग विकल्प के तौर पर इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदना काफी पसंद करने लगे हैं। हालांकि इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमत काफी ज्यादा होती है ऐसे में आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको कुछ कम खर्च वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं। इसकी कीमत कम होती है साथ ही इसमें एडवांस फीचर्स के साथ ही लंबी ड्राइव रेंज मिलती है।

New WAP

Long Range Electric Car के बारे में विस्तार से…..

Hyundai Kona electric

Hyundai Kona electric कंपनी की आकर्षक लुक वाली एक बहुत ही अच्छी इलेक्ट्रिक car है। इसके बेहतरीन लुक के वजह से इसे बेहद पसंद किया जाता है और साथ ही इसमें 32.9kWh की बैट्री पैक लगा हुआ मिलता है। इसे 80% चार्ज होने में 57 मिनट का समय लगता है और एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह 452 किलोमीटर का लंबा रेंज देता है।

Tata nexon EV

New WAP

टाटा NEXON EVअपनी आकर्षक लुक के वजह से काफी पसंद की जाती है। यह बहुत ही अच्छी इलेक्ट्रिक कर है और इसमें लगी 141HP की अधिकतम पावर और 250 NM का पिक टॉक भी जनरेट करती है। यह एक बार फुल चार्ज होने के बाद 312 किलोमीटर का ड्राइव रेंज लेती है और बाजार में इसकी कीमत 15 लख रुपए तक है।

Also Read : एडवांस फीचर्स के साथ नए अंदाज में आ रही 9 सीटर Bolero Neo Plus, इंजन और इंटीरियर जबरदस्त, जाने कब होगी लॉन्च

Tata tiago EV

टाटा टियागो EV कंपनी के आकर्षक लुक वाली एक इलेक्ट्रिक CAR है। इसमें पावरफुल बैटरी पाक आपको मिलेगा साथ ही इसको 80% चार्ज करने के बाद यह 250 किलोमीटर तक की दूरी तय करती है। बात अगर बाजार में इसकी कीमत की करें तो इसकी कीमत 849000 रखी गई है।


Share on