MI New York : मुंबई इंडियंस ने अमेरिका में T20 लीग में भी बजाया डंका जीता फाइनल मुकाबला, निकलस पूरन ने खेली 137 रनों की तूफानी पारी

Follow Us
Share on

MI New York : अमेरिका में एमआई की टीम ने टी20 लीग का फाइनल मुकाबला जीत लिया है। एमआई न्यूयॉर्क के कप्तान निकलस पूरन के तूफानी शतक की बदौलत मेजर लीग क्रिकेट 2023 पर टीम ने कब्जा जमा लिया। मेजर लीग टूर्नामेंट के पहले संस्करण के फाइनल मैच में एमआई न्यूयॉर्क और सीटल ओर्कस आमने सामने थी। फाइनल मुकाबले में निकलस पूरन के 137 रनों के बदौलत एमआई ने 7 विकेट से जीत लिया।

New WAP

नीता अंबानी ने दिया था MI New York को जीत का मंत्र

बात मैच की करें तो सीटल ओर्कस ने एमआई न्यूयॉर्क को जीत के लिए 184 रनों का टारगेट दिया था। इस बड़े टारगेट को एमआई ने महज 16 ओवरों में ही चेज कर लिया। कप्तान निकोलस की धुआंधार बल्लेबाजी के सामने वाली टीम ने आत्मसमर्पण कर दिया। पूरन ने केवल 55 गेंदों में 13 छक्के और 10 चौकों के बदौलत 137 रनों की तूफानी पारी खेली।

बता दें कि खिताबी मुकाबले में निकलस पूरन ने 249.09 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इस मुकाबले में एमआई के लिए दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने 20 रन बनाए। पूरन इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। सीटल ओर्कस की ओर से वैन पर्नेल और इमाद वसीम ने एक-एक विकेट लिया। एक बैटर रन आउट के रूप में आउट हुआ।

यह भी पढ़ें : यारी हो तो ऐसी, ब्रावो ने पोलार्ड के छुए पैर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मस्ती भरा वीडियो

New WAP

इस फाइनल मुकाबले में एमआई न्यूयॉर्क के कैप्टन निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया था और ऐसे में निर्धारित 20 ओवर में सामने वाली सीटल ओर्कस ने 183 रन बनाए, जिसमें क्विंटन डीकॉक ने 87 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 4 छक्के और 9 चौके शामिल रहे। हालांकि, अन्य बल्लेबाजों ने कोई खास कमाल नहीं दिखाया। राशिद खान और ट्रेंट बोल्ट ने तीन-तीन विकेट लिया।


Share on