Vehicle Insurance Policy : गाड़ी के साथ नहीं रहेगा यह कागज, तो देना पड़ेगा 2000 रुपए का जुर्माना, फटाफट करवाएं रिन्यू

Follow Us
Share on

Vehicle Insurance Policy : काफी सारे लोग बाइक और कार तो चलाते हैं मगर उसके कागजात को अपडेट नहीं रखते हैं। कई दफा एक्सपायर्ड डॉक्यूमेंट के चलते भारी जुर्माना देना पड़ जाता है। गाड़ी के जरूरी डॉक्यूमेंट साथ नहीं रखने के चलते गाड़ी भी जब्त हो जाती है। अधिकतर लोग आवश्यक कागजात को अपडेट करना भूल ही जाते हैं जिसकी वैधता सिर्फ 1 साल तक होती है। अक्सर लोग गाड़ी इंसुरेंस को करवाना भूल जाते हैं और इसका एहसास उस वक्त होता है जब ट्रैफिक पुलिस कागजात सत्यापन के दौरान पकड़ता है और तब मालूम चलता है कि इसका तो इंश्योरेंस ही खत्म हो गया है। इसके लिए गाड़ी चालक को 2000 रुपए का फाइन देना पड़ता है। आपको बता रहे हैं कि अवधि के समय खत्म होने के पहले ही आपको मालूम चल जाएगा कि उसे किस समय रिन्यू करवाना है।

New WAP

मोबाइल नंबर को रखें अपडेट

जैसे ही गाड़ी इंश्योरेंस की अवधि खत्म होने के करीब आने लगती है, आपको इंश्योरेंस कंपनी फोन कॉल या फिर मैसेज के माध्यम से उसे रिन्यू करवाने को कहती है। मगर आपको इंश्योरेंस कंपनी तभी सूचित करेगी जब यदि मोबाइल नंबर इंश्योरेंस में अपडेट हो। यदि आपने जिस मोबाइल नंबर को इंश्योरेंस पॉलिसी लेते दौरान दिया है वो क्लोज है तो आपसे कंपनी संपर्क नहीं कर सकेंगी। इसलिए जरूरी है कि आपने इंश्योरेंस पॉलिसी में जिस नंबर को दिया है उसे सदैव चालू रखें।

कंपनी देती है नो-क्लेम बोनस

अगर आपने गाड़ी इंश्योरेंस के दौरान कोई क्लेम नहीं किया है, तब इसके लिए कंपनी इंश्योरेंस पॉलिसी में ग्राहकों को नो-क्लेम बोनस देती है। अगली पॉलिसी पर नो-क्लेम बोनस छूट के रूप में दिया जाता है‌। हालांकि, यदि आप पॉलिसी को रिन्यू करने में एक महीने से अधिक की देरी करते हैं तब कंपनी द्वारा नो-क्लेम बोनस को हटा देती है।

New WAP

यह भी पढ़ें : अब अपने टिकट पर दूसरे व्यक्ति को कराये ट्रैन में सफर, टीटी को भी नहीं होगी आपत्ति, रेलवे ने बताई क्या है प्रक्रिया

ऐसे करें पॉलिसी को रिन्यू

गाड़ी इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू करना काफी आसान है। आपको इसके लिए इंश्योरेंस कंपनी के ऑफिस जाने की दरकार नहीं पड़ेगी। आज के डेट में तमाम कंपनियां ऑनलाइन ही इंश्योरेंस की फैसिलिटी दे रही हैं। व्हीकल इंश्योरेंस प्रोवाइड करने वाली किसी कंपनी की पोर्टल पर जाकर एक बेहतर पॉलिसी खरीद सकते हैं। ऑनलाइन व्हीकल इंश्योरेंस पॉलिसी के दौरान टर्म्स एंड कंडीशंस को अच्छी तरह जरूर पढ़ लें। यह भी देखें पॉलिसी में कौन सा चीच कवर किया जा रहा है।


Share on