Transfer Train Ticket : अब अपने टिकट पर दूसरे व्यक्ति को कराये ट्रैन में सफर, टीटी को भी नहीं होगी आपत्ति, रेलवे ने बताई क्या है प्रक्रिया

Follow Us
Share on

Transfer Train Ticket : इंडियन रेलवे अपने पैसेंजर्स को कई ऐसी फैसिलिटी देता है, जिसके बारे में काफी कम लोगों को मालूम है। टिकट ट्रांसफर नियम के बारे में कम ही लोगों को मालूम होगा। यात्री चाहे तो अपना कंफर्म टिकट अन्य के नाम ट्रांसफर कर सकते हैं। यानी कि आप दूसरे के कन्फर्म टिकट पर भी सफर कर सकते हैं। रेलवे ने इस उपाय के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है।

New WAP

टिकट ट्रांसफर का तरीका बताते हुए रेलवे ने कहा कि लोग अपने परिवार के सदस्य के नाम पर टिकट ट्रांसफर कर सकते हैं। यदि आपके पास कन्फर्म टिकट है और आपको यात्रा नहीं करना है, तो ऐसी स्थिति में अपने परिवार के सदस्य के नाम पर टिकट को ट्रांसफर कर सकते हैं। हम बता रहे हैं कि आप अपने कंफर्म टिकट को किसी फैमिली मेंबर के नाम पर कैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

ऐसे बदले पैसेंजर का नाम

आपने टिकट ऑनलाइन बुकिंग हो या काउंटर से खरीदा हो, उसमें नाम चेंज करने के लिए काउंटर में ही जाना होगा। टिकट ट्रांसफर के लिए टिकट का प्रिंटआउट एवं जिसका नाम आप ट्रांसफर करना चाहते हैं, उसकी मूल कागजात एक छाया प्रति के साथ काउंटर पर लेकर जाना जरूरी है। इसके बाद काउंटर से लिए टिकट या ऑनलाइन लिए टिकट का नाम चेंज कर दिया जाएगा।

New WAP

कन्फर्म टिकट ही होगा मान्य

बता दें कि आपको यात्री नाम में चेंज कराना होगा। आईआरसीटीसी यात्रियों को फैसिलिटी देता है कि वह अपने टिकट पर यात्री का नाम बदल सकें। हालांकि, यह चेंजेज एक टिकट पर एक बार ही किया जा सकता है। विशेष बात है कि आपका टिकट कंफर्म होना जरूरी है। आरएसी या वेटिंग टिकट आप ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे।

यह है रेलवे का नियम

टिकट पर किसी पैसेंजर का नाम चेंज करवाना है तो आपको कुछ नियम का भी ख्याल रखना होगा। ख्याल रखें की ट्रेन के डिपार्चर से 24 घंटे पूर्व ही रिजर्वेशन काउंटर जाकर यात्री का नाम चेंज करवाया जा सकता है। इसके बाद यह फैसिलिटी बंद हो जाती है। यात्री के कन्फर्म टिकट पर मां पापा, बेटा बेटी, भाई-बहन या पति-पत्नी का ही नाम स्थानांतरण हो सकता है।

यह भी पढ़ें : वैष्णो देवी सहित कई धार्मिक स्थल घूमने का शानदार मौका, IRCTC टूर पैकेज पर दे रहा भारी डिस्काउंट

बोर्डिंग स्टेशन में कर सकते हैं बदलाव

इसके साथ ही आप आईआरसीटीसी की पोर्टल से बोर्डिंग स्टेशन में चेंजिंग कर सकते हैं। आपको इसके लिए आईआरसीटीसी के पोर्टल पर जाकर अपने खाते में लॉगिन करना होगा। तब आप अपने बोर्डिंग स्टेशन का नाम चेंज कर सकते हैं। इंडियन रेलवे उसी में बोर्डिंग स्टेशन के नाम में चेंज की परमिशन नहीं देता है, जब टिकट रिजर्वेशन काउंटर से बुक किया गया हो।


Share on