IRCTC Tour Package : वैष्णो देवी सहित कई धार्मिक स्थल घूमने का शानदार मौका, IRCTC टूर पैकेज पर दे रहा भारी डिस्काउंट

Follow Us
Share on

IRCTC Tour Package : यदि आप मां वैष्णो देवी के दर्शन के साथ नॉर्थ इंडिया के विभिन्न प्रसिद्ध धार्मिक स्थल का दर्शन करने की सोच रहे हैं, तो इंडियन रेलवे की आईआरसीटीसी ने नया टूर पैकेज बनाया है। इसके तहत रेलवे कम पैसे में ही लोगों को मां वैष्णो देवी के दर्शन के साथ ही अमृतसर, ऋषिकेश, हरिद्वार, आगरा, मथुरा, अयोध्या और वृंदावन का भ्रमण कराएगा। भारतीय रेलवे के द्वारा 10 रात और 11 दिनों के लिए यह पैकेज रखा गया है। यह ट्रेन अगले महीने 11 अगस्त से शुरू होगी।

New WAP

ट्रेन का यह होगा रूट

गया रेलवे स्टेशन के आईआरसीटीसी के एक अधिकारी ने इस संबंध में बताया कि भारत गौरव टूरिज्म ट्रेन की शुरुआत 11 अगस्त से होगी और 21 अगस्त तक चलेगी और इसे कोलकाता रेलवे स्टेशन से प्रारंभ किया जाएगा। इस सफर के दौरान भारत गौरव टूरिज्म ट्रेन कोलकाता, खड़गपुर, मेचेदा, झारग्राम, राउरकेला, टाटानगर, बोकारो स्टील सिटी, रांची, धनबाद, सासाराम, हजारीबाग रोड, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, कोडरमा और गया स्टेशन पर रुकते हुए जाएगी।

इतना है किराया

अगर आप भारत गौरव ट्रेन में यात्रा करने के लिए प्लान कर चुके हैं तो इकोनॉमी क्लास में प्रति पैसेंजर 17700 रूपए फिक्स की गई है। वहीं स्टैंडर्ड क्लास के लिए 27400 रुपये और कंफर्ट क्लास के लिए प्रति यात्री 30300 रुपये देना होगा। बता दें कि घरेलू पर्यटन को प्रमोट करने के उद्देश्य से भारत गौरव टूरिज्म ट्रेन की शुरुआत की गई है। राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर भारत गौरव ट्रेन स्कीम के तहत रेल टूरिज्म को बढ़ावा देने हेतु 33 फ़ीसदी छूट दे रहा है। इस पैकेज में तमाम यात्रा की सुविधाएं जैसे कि भोजन, टूर मैनेजर की मौजूदगी, यात्रा बीमा और रुकने की सुविधाएं एवं ट्रेन में सुरक्षा आदि शामिल है।

New WAP

यह भी पढ़ें : अब IRCTC को अपने इशारों पर चलाएंगे गौतम अडाणी, खरीद ली ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग कंपनी

ऐसे बुक करें टिकट

आप आईआरसीटीसी की पोर्टल www.irctctourism.com पर विजिट कर टिकट बुक कर सकते हैं। अगर कोई दिक्कत है तो आप 8595904077 या 8595904082 नंबर डायल कर टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। ट्रेन के निकलने से एक सप्ताह पहले रेलवे सीटिंग अरेंजमेंट की पुष्टि करेगा।


Share on