Player ODI Debut : मुकेश कुमार ने वनडे क्रिकेट में किया डेब्यू, वेस्टइंडीज के खिलाफ इन खिलाड़ियों को भी मिली जगह

Follow Us
Share on

Player ODI Debut : युवा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने भारतीय टीम के लिए एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू कर लिया है। वेस्टइंडीज के विरुद्ध तीन मैचों की वनडे अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के पहले मैच में मुकेश कुमार अंतिम एकादश का हिस्सा हैं। मुकेश कुमार ने इस टूर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में डेब्यू किया था।

New WAP

मुकेश कुमार को इसलिए वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच में जगह दी गई है, क्योंकि मुख्य गेंदबाज मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया है। ऐसे में अधिक तेज गेंदबाज नहीं थे। बाहर जयदेव उनादकट बैठे हैं, मगर उन्होंने लंबे वक्त तक वनडे क्रिकेट नहीं खेला है। ऐसे में कप्तान ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले मुकेश कुमार को डेब्यू कैप दी है।

टेस्ट के बाद वन-डे में हुआ मुकेश कुमार का डेब्यू

बता दें कि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा और शुभमन गिल हैं। तीसरे नंबर पर विराट कोहली और चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव खेलेंगे। पांचवें नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मौका मिला है। संजू सैमसन को टीम में जगह नहीं मिली है।

छठे नंबर पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और सातवें नंबर पर रविंद्र जडेजा खेलेंगे। शार्दुल ठाकुर आठवें नंबर पर और नौवें नंबर पर कुलदीप यादव बैटिंग कर सकते हैं। मुकेश कुमार 10वें नंबर पर और आखिरी में उमरान मलिक खेल सकते हैं। एक बात तो स्पष्ट हो गई है कि वनडे वर्ल्ड कप में ईशान किशन दूसरे विकेटकीपर होंगे।

New WAP

यह भी पढ़ें : डेब्यू कैप की ख़ुशी पर माँ से बातचीत कर इमोशनल हुए मुकेश कुमार, दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार और उमरान मलिक।


Share on