Post office saving scheme : पोस्ट ऑफिस लेकर आया दोगुना मुनाफा स्कीम, मैच्योरिटी पर मिलेगा दोगुना पैसा, जानिए डिटेल्स

Follow Us
Share on

Post office saving scheme : बुरे समय में हमेशा जमा पूंजी ही काम आती है। मगर व्यक्ति इस उलझन में रहता है कि निवेश कहां करें, जहां उसका पैसा सुरक्षित होने के साथ ही निवेश तगड़ा मिले। एक की स्कीम के बारे में बता रहे हैं, जहां आपका पैसा सेफ होगा साथ ही मैच्योरिटी पर डबल रिटर्न मिलेगा। भारत सरकार की किसान विकास पत्र स्कीम में निर्धारित समय में आपका पैसा डबल हो जाता है। देश के तमाम दान करो और बड़े बैंकों में किसान विकास पत्र मौजूद है। भारत सरकार ने एक लेख अप्रैल 2023 से इस स्कीम पर मिलने वाले ब्याज में बढ़ोतरी कर 7.5 प्रतिशत वार्षिक कर दिया है। यानी कि सी स्कीम में आपका पैसा अधिक जल्दी ही दोगुना हो जाएगा।

New WAP

कौन कर सकते हैं इन्वेस्ट

बता दें कि किसान विकास पत्र में इन्वेस्ट करने वाले की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होना जरूरी है। इसमें सिंगल अकाउंट के साथ ही ज्वाइंट अकाउंट की फैसिलिटी है। यह स्कीम नाबालिगों के लिए भी उपलब्ध है, अभिवावक को इसका देखरेख करना होता है। यह स्कीम हिंदू अविभाजित फैमिली या एनआरआई को छोड़कर सभी के लिए है। केवीपी में इन्वेस्ट करने के लिए 1000 रुपये, 50,000 रुपये, 5000 रुपये और 10,000 रुपये तक के सर्टिफिकेट हैं, जिन्हें आप खरीदे सकते हैं।

मिलता है इतना इंटरेस्ट

सरकार ने इसी साल अप्रैल से इस योजना की इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी कर दी है। अब इस स्कीम में इन्वेस्ट करने पर सालाना 7.5% की दर से रिटर्न मिल रहा है। मार्च 2023 तक इस योजना में पैसा दोगुना होने में 120 महीने का वक्त लग रहा था। मकड़ा बाप का पैसा उससे 5 महीने पूर्व यानी 115 महीने पहले ही दुगना हो जाएगा। ऑफिस में एकमुश्त 1 लाख रुपए डालते हैं तो 9 साल और 7 महीने के बाद आपका पैसा 2 लाख रुपए मिलेंगे। इस स्कीम में कंपाउंडिंग इंटरेस्ट का लाभ मिलता है।

New WAP

यह भी पढ़ें : पोस्ट ऑफिस के इस स्कीम में पैसा इन्वेस्ट करने पर होगा डबल, जानें इस धांसू स्कीम के बारे में

ट्रांसफर करने की है फैसिलिटी

किसान विकास पत्र को निर्गत करने की डेट के ढाई साल के बाद भुलाया जा सकता है। किसान विकास पत्र को एक पोस्ट ऑफिस से अन्य पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर किया जा सकता है। एक व्यक्ति किसान विकास पत्र को दूसरे व्यक्ति को भी स्थानांतरित कर सकते हैं। इसमें नॉमिनेशन की फैसिलिटी उपलब्ध है। किसान विकास पत्र को बैंक पासबुक के साइज में जारी किया जाता है।


Share on