World Cup 2023 : स्टेडियम में वर्ल्ड कप देखने वाले दर्शकों को बिना पैसे खर्च किये मिलेगी यह सुविधा मुफ्त, BCCI ने कर दी बड़ी घोषणा

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

World Cup 2023

World Cup 2023 : हर क्रिकेट फैंस को विश्व कप 2023 का लंबे समय से इंतजार है। इस वैश्विक टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होगा। सभी मैच भारत में खेले जाएंगे। वर्ल्ड कप को लेकर तमाम तैयारियां जारी है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इस बीच स्टेडियम में खुद मैच देखने वाले फैंस को गुड न्यूज़ दी है। उन्होंने एक बड़ा ऐलान किया है।

New WAP

बीसीसीआई और हेड ऑफ स्टेट एसोसिएशन की बैठक में जय शाह ने विश्व कप 2023 में स्टेडियम में आए दर्शकों को मुफ्त में पानी पिलाने की योजना बना रहे हैं। इसके लिए उन्होंने कोका कोला कंपनी से समझौता किया है। हर जरूरतमंद फैंस को मुफ्त में पानी की बोतल मुहैया कराएंगे।

साफ-सफाई पर रखा जाएगा ध्यान

बीसीसीआई ने बैठक में इसके अलावा कहा है कि वह क्रिकेट स्टेडियम में टॉयलेट और हाउसकीपिंग में साफ सफाई पर बहुत अधिक ध्यान देंगे। इसके लिए विशेष योजना बना रहे हैं। क्योंकि विश्व कप के दौरान मैच देखने के लिए दर्शकों की खूब भीड़ होती है। कई बार तो टिकट उपलब्ध ही नहीं हो पाता। इतने ज्यादा भीड़ के बीच साफ सफाई का ख्याल रखना बीसीसीआई की एक शानदार पहल है।

New WAP

मैच की तारीखों में होगा बदलाव

जय शाह ने कहा कि भविष्य में वर्ल्ड कप मैच की तारीखों में बदलाव हो सकता है। उन्होंने कहा कि वेन्यू में कोई चेंजिंग नहीं होगा, मगर तारीखों में संशोधन किया जा सकता है। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच की तारीख बदले जा सकते हैं, क्योंकि मुकाबले के दिन नवरात्रि का पहला दिन है। ऐसे में सिक्योरिटी एजेंसी ने बीसीसीआई को बदलाव करने को सलाह दिया है। 2 से 3 दिनों के अंदर नया शेड्यूल जारी हो सकता है।

यह भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या को लेकर यह क्या कह गए कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा, फिटनेस को लेकर उठाये सवाल तो भड़के फैंस

सामने आया ये अपडेट

बीसीसीआई ने आगे कहा कि इंडिया ए टीम साउथ अफ्रीका का टूर करेगी। जबकि इंग्लैंड ए इंडिया आएगी। पिछले कुछ वक्त से एक टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरी तरह फिट हो गए हैं। वह बहुत जल्द टीम में कमबैक कर सकते हैं। खबर है कि बांग्लादेश टूर पर महिला कैप्टन हरमनप्रीत कौर के गलत व्यवहार के लिए आईसीसी के द्वारा लगाए प्रतिबंध पर बीसीसीआई किसी तरह की अपील नहीं करेगा।

google news follow button