IND vs WI ODI : वनडे क्रिकेट में IPL स्टार सूर्या से आगे संजू सैमसन, क्या कप्तान सैमसन को देंगे जगह, आंकड़ों से समझें…

Follow Us
Share on

IND vs WI ODI : वेस्टइंडीज के विरुद्ध तीन मुकाबले की वनडे श्रृंखला की शुरूआत टीम इंडिया ने जीत के साथ किया। बारबाडोस में हुए पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने 5 विकेट से मुकाबला जीता। इस लो स्कोरिंग मैच में नंबर 3 पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने के लिए उतरे, लेकिन टी20 का यह धाकड़ खिलाड़ी इस मौके का लाभ नहीं उठा सका।

New WAP

टी20 क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा चुके सूर्यकुमार यादव एक दिवसीय क्रिकेट में अब तक कोई खास कमाल नहीं दिखा सके हैं। वेस्टइंडीज के विरुद्ध पहले वनडे मैच में जब सूर्या 19 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर पवेलियन की ओर चलते बने तो क्रिकेट के गलियारों में बातें होने लगी कि क्या शेष दो मैचों में सूर्या की जगह संजू सैमसन को टीम में जगह दी जानी चाहिए। बताते चलें कि सैमसंग को कैरेबियाई टीम के विरुद्ध वनडे श्रृंखला के स्क्वायड में चुना गया है, लेकिन पहले वनडे मैच में उन्हें शामिल नहीं किया गया।

दूसरे वन-डे में दिखेंगे संजू सैमसन

अगर आंकड़ों पर गौर करें तो सूर्या को संजू सैमसन से अधिक मौके वनडे मैच में मिले हैं, लेकिन टी20 का यह स्टाइलिश बल्लेबाज अब तक इस फॉर्मेट में खास कमाल नहीं दिखा सका है। सूर्यकुमार ने 24 वनडे मैचों में 23.79 की एवरेज और 100.67 के स्ट्राइक रेट से से 452 रन बनाए हैं। सूर्या ने आखिरी 18 वनडे मैचों में 18.06 की खराब एवरेज और स्ट्राइक रेट 91.45 का रहा हैं। वहीं, उन्होंने आखिरी 18 टी20 मुकाबलों में 68.16 की एवरेज और 178.21 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं।

New WAP

यह भी पढ़ें : स्टेडियम में वर्ल्ड कप देखने वाले दर्शकों को बिना पैसे खर्च किये मिलेगी यह सुविधा मुफ्त, BCCI ने कर दी बड़ी घोषणा

संजू सैमसन की बात करें तो उन्होंने वनडे क्रिकेट में सिर्फ 11 मैच खेले हैं। सैमसन ने 66 की एवरेज और 104.76 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में सैमसन के प्रदर्शन के आगे सूर्या का प्रदर्शन फीका दिखाई पड़ता है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या वेस्टइंडीज के खिलाफ बाकी दो वनडे मैच में सूर्या के जगह सैमसन को कप्तान रोहित शर्मा टीम में जगह दे सकते हैं।


Share on