Esha Deol On Gadar2 Trailer : दुश्मनी भूला भाई सनी देओल की गदर 2 को ईशा देओल ने यूं किया प्रमोट, ‘तारा सिंह’ ने भी दिया रिएक्शन

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Esha Deol On Gadar 2 Trailer

Esha Deol On Gadar 2 Trailer : हाल ही में करण देओल की शादी हुई, जिसमें शिरकत नहीं करने के बाद से ही ईशा देओल (Esha Deol) और सनी देओल के संबंध के बीच खटास की खबरें सुर्खियों में रहती हैं। हालांकि, ऐसी खबरों को ईशा देओल अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से खारिज करती रही हैं। मगर इस बार उनके भाई सनी देओल की मूवी गदर2 (Gadar 2) के प्रमोशन के लिए उन्होंने फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। सनी देओल ने भी इस पोस्ट पर अपना प्रतिक्रिया दिया है।

New WAP

सनी देओल संग दुश्मनी भूली ईशा देओल

ईशा देओल (Esha Deol) ने इंस्टाग्राम हैंडल से स्टोरी पर दिल और बुरी नजर वाला इमोजी के साथ फिल्म का ट्रेलर साझा किया है। जो कि लोगों को खूब अच्छा लग रहा है। अभिनेत्री की इस स्टोरी पर सनी देओल ने प्रतिक्रिया देते हुए उनकी स्टोरी को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया है। कैप्शन में कुछ लिखा नहीं है, मगर फैंस इस बात से काफी खुश हैं।

Esha Deol Gadar 2

बता दें कि सनी देओल के पुत्र करण देओल की विवाह के वक्त खबरें थी कि हेमा मालिनी और उनकी बेटी ईशा देओल एवं अहाना देओल को निमंत्रण नहीं मिला है। जबकि ईशा देओल ने सोशल मीडिया के माध्यम से नव दंपति को बधाई दी थी, जिस वजह से वह चर्चा में थी।

New WAP

यह भी पढ़ें : ‘ड्रीम गर्ल’ Hema Malini ने 74 साल की उम्र में किया बैले डांस, मां की तारीफ में बेटी Esha Deol ने कहा

बताते चलें कि बॉक्स ऑफिस पर आगामी 11 अगस्त को सनी देओल की फिल्म गदर टू रिलीज होने जा रही है, जिसे लोगों का बेशुमार प्यार मिल रहा है। फैंस स्क्रीन पर सकीना और तारा सिंह की जोड़ी देखने के लिए खूब बेताब हैं।

google news follow button