Fake Currency Note : क्‍या डुप्लीकेट है स्‍टार चिन्ह वाले 500 रुपये के नोट? क्या बेकार हो गए आपके नोट, जानिए सबकुछ

Follow Us
Share on

Fake Currency Note : बीते दिनों इंटरनेट पर एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि मार्केट में एक स्पेशल चीन वाले नकली नोट का प्रचलन बढ़ रहा है। वायरल पोस्ट की मानें तो, इन नकली नोट पर लिखे नंबरों के बीच में स्टार है। परंतु, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने स्पष्ट कर दिया है कि स्टार मार्क वाले नोट ओरिजिनल है और वायरल पोस्ट में हो रहे दावे एकदम फेक है। वैसे पहली मर्तबा नहीं है कि जब स्टार मार्क वाले नोटों के बारे में अफवाह फैलाई गई हो, इससे पहले भी ऐसे दावे किए जा चुके हैं।

New WAP

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक ने 27 जुलाई को स्पष्ट किया कि स्टार चिन्ह वाला बैंक नोट पूरी तरह ओरिजिनल है। 10 रूपए से लेकर 500 रूपए के कई ऐसे नोट प्रचलन में हैं, जिनमें स्टार का चिन्ह बना हुआ है। आरबीआई ने कहा है कि नंबरों के साथ बना स्टार मार्क दर्शाता है कि यह एक चेंज हुआ या जारी प्रिंट यानी कि दोबारा प्रिंट किया हुआ बैंक नोट है। यह पूरी तरह ओरिजिनल है।

यह हैं स्टार वाले नोटों की सच्चाई

बता दें कि स्टार चिन्ह वाले नोटों को उन नोटों के जगह जारी किए जाते हैं, जो छपाई के वक्त खराब होते हैं या उनमें किसी तरह की कोई गलती रह जाती है, जिसका छपाई के वक्त ही मालूम लग जाता है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया गड्डी प्रिंट करता है जिसमें कुछ नोट गलत प्रिंट हो जाते हैं, ऐसे नोटों को चेंज करने के लिए स्टार फ्रिज वाले सिस्टम अपनाए गए हैं। आरबीआई ही ऐसे नोट जारी करता है। लंबे वक्त से ये नोट प्रचलन में है। दूसरों नोटों की जितना ही इन नोटों की वैल्यू होती है। यदि आपके पास स्टार शृंखला वाला नोट मिलता है तो घबराना नहीं है, बल्कि उसे खुशी पूर्वक स्वीकार करना है।

यह भी पढ़ें : अब अपने टिकट पर दूसरे व्यक्ति को कराये ट्रैन में सफर, टीटी को भी नहीं होगी आपत्ति, रेलवे ने बताई क्या है प्रक्रिया

New WAP

वर्ष 2006 से है चलन में

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा वर्ष 2006 से स्टार चिन्ह वाले करंसी नोट निर्गत करने शुरू किए गए थे। शुरू में सिर्फ 10, 20 और 50 रुपए के नोट भी छापे जाते थे। अब बड़े नोट आरबीआई छापने लगा है। जब ऐसे नोट जारी होते हैं उनके ऊपर एक strip लगाई जाती है। पैकेट के ऊपर लिखा रहता है कि पैकेट में स्टार मार्क वाले नोट है, जिससे इनकी पहचान हो सके।


Share on