Dual Screen Laptop : मार्केट में धमाल मचाने आया दो स्क्रीन वाला अनोखा लैपटॉप, शानदार डिजाइन, फीचर्स के आगे कीमत कुछ भी नहीं

Follow Us
Share on

Dual Screen Laptop : पावरफुल गेमिंग लैपटॉप बनाने वाली ताइवान की टेक कंपनी के द्वारा एक अनोखा लैपटॉप भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है। इस अनोखे लैपटॉप का नाम Asus Zenbook Duo 2024 है। इस लैपटॉप की सबसे खास बात यह है कि इसमें दो शानदार डिस्प्ले दिया गया है और यह ड्यूल डिस्प्ले इस लैपटॉप को खास बनाता है।

New WAP

बात अगर इस लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन की करें तो इसमें 14 इंच की फुल एचडी OLED टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है और यह डिस्प्ले 1900×1200 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है और स्क्रीनशॉट परसेंट DCI:P3 कलर गवर्नमेंट कर करता है और इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा भी दी गई है। इस नए लैपटॉप में आपको Intel Core Ultra 9 प्रोसेसर के साथ ही Intel Arc ग्राफिक भी दिए गए हैं।

लैपटॉप में है ढेर सारे कनेक्टिविटी ऑप्शन

इस नए लैपटॉप में 32GB LPDDR5x रैम और 2GB तक एसडी स्टोरेज मिल रहा है। इसके अलावा कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो Zenbook Duo मैं आपको वाई-फाई 6E और ब्लूटूथ 5.3 के अलावा 2 Thunderbolt 4 पॉट्स और USB 3.2 GEN 1 TYPE A पोर्ट और साथ ही एक HDMI 2.1 पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक भी मिलता है। इस लैपटॉप में आपको विंडो 11 होम प्री इंस्टॉल्ड भी दिया गया है।

Dual Screen Laptop

इस नए लैपटॉप की अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको फुल एचडी AiSense IR कैमरा फेस रिकॉग्निशन दिया गया है और एबीएनटी लाइट सेंसर दिया गया है। इसके साथ इसमें आपको हार्मोन कार्टून टुन स्पीकर Dolby Atmos सपोर्ट के साथ मिलते हैं और इसमें आपको 75WHr लिथियम पॉलीमर बैटरी को USB टाइप सी पोर्ट 65 वॉट फास्ट चार्जिंग से चार्ज कर सकते हैं।

New WAP

Read Also : स्मार्ट टीवी के दिन हुए पुराने नहीं पड़ेगी खरीदने की जरूरत, 10000 से कम में लगाए घर पर बड़ी स्क्रीन

बात अगर इसकी कीमत की करें तो इसके बेस्ट प्राइस मॉडल के लिए कीमत 159999 रुपए रखी गई है वही प्रोसेसर मॉडल की कीमत 199990 है। अगर इसके सीपीयू मॉडल की बात करें तो इसकी कीमत 219990 है।


Share on