MI New York : यारी हो तो ऐसी, ब्रावो ने पोलार्ड के छुए पैर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मस्ती भरा वीडियो

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

MI New York

MI New York : वेस्टइंडीज के खिलाड़ी बिंदास जिंदगी जीने के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं। बात मैदान की हो या मैदान की बाहर की, हंसी ठिठोली करने से ये कहीं नहीं पीछे हटते। अमेरिका में चल रहे मेजर क्रिकेट लीग 2023 नाम एंड के दूसरे क्वालीफायर मैच में टेक्सास सुपर किंग्स को एमआई न्यूयॉर्क की टीम ने 6 विकेट से शिकस्त देकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। मैच खत्म होने के बाद ड्वेन ब्रावो और कीरोन पोलार्ड के बीच हंसी-ठिठोली देखने को मिला, जिसका प्यारा वीडियो इंटरनेट पर फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

New WAP

MI New York में पोलार्ड और ब्रावो की मजेदार नोकझोंक

बता दें कि मुकाबला समाप्त होने के बाद जब ड्वेन ब्रावो कीरोन पोलार्ड से मुलाकात करने पहुंचे तो पोलार्ड ने इशारों ही इशारों में उन्हें घर रवाना होने की बात कह दी। ये दोनों धाकड़ खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, लेकिन इनके मजाकिया अंदाज ने हर किसी का दिल जीत लिया। जैसे ही पोलार्ड ने ब्रावो को घर जाने का इशारा किया तो आगे से दिलचस्प रिएक्शन आया। ब्रावो ने पोलार्ड को सैल्यूट करते हुए उनके पांव छुए। यह खूबसूरत पाल कैमरे में कैद हो गया, जो दोनों के बीच बॉन्डिंग को दर्शा रहा है।

यह भी पढ़ें : एस श्रीसंत ने जिम्बाब्वे टी10 लीग में बनाया शर्मनाक रिकार्ड, फिर भी बने टीम के हीरो, सामने आया वीडियो

बात मैच की करें तो जीत के लिए एमआई न्यूयॉर्क की टीम को 159 रन बनाने थे, जिसे 6 गेंद शेष रहते चार विकेट के नुकसान पर टारगेट चेज कर लिया। टीम की ओर से टारगेट का पीछा करते दौरान डेवाल्ड ब्रेविस ने नॉटआउट 41 रन बनाए, इसके अलावा टीम डेविड ने 33 रन और जहांगीर ने 36 रनों का योगदान दिया। अब फाइनल में रविवार को एमआई न्यूयॉर्क का मुकाबला सिएटल ऑर्कास से होगा।

New WAP

google news follow button