S Sreesanth : एस श्रीसंत ने जिम्बाब्वे टी10 लीग में बनाया शर्मनाक रिकार्ड, फिर भी बने टीम के हीरो, सामने आया वीडियो

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

S Sreesanth disappoint fans

S Sreesanth : पूरे दुनिया में इन दिनों जिम एफ्रो टी10 लीग ने तहलका मचाया हुआ है और इस टूर्नामेंट का हर एक मुकाबला काफी रोमांचक तरीके से खत्म होता है। इस टूर्नामेंट में विश्व भर के खिलाड़ियों ने पार्टिसिपेट किया है। भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें यूसुफ पठान, इरफान पठान, पार्थिव पटेल और रोबिन उथप्पा जैसे कि टी20 के विशेष खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। ये तमाम खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

New WAP

40 साल के एस श्रीसंत ने मचाया गद्दर

एक तरफ ये खिलाड़ी निरंतर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ एक ऐसा खिलाड़ी है जिसने भारतीय टीम की नाक कटाने का जिम्मा अपने कंधों पर उठा लिया है। इस क्रिकेटर ने जिम एफ्रो टी20 टूर्नामेंट में कुछ ऐसा किया है जिसके बारे में कोई सोच तक नहीं सकता है।

बता दें कि तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने जिम एफ्रो टी10 टूर्नामेंट में गेंदबाजी के दौरान ऐसे समय में रिकॉर्ड बनाए हैं, जिसके बारे में कोई गेंदबाज सोच तक नहीं सकता है। हरारे हरिकेन्स और केप टाउन सेंप आर्मी के बीच हुए इस मुकाबले में हरारे हरीकेन की ओर से खेलते हुए श्रीसंत ने 2 ओवर में 39 रन खर्च कर दिए, उन्होंने 19.50 के इकॉनमी से रन लुटाए। विदेशी टूर्नामेंट में श्रीसंत के इस प्रदर्शन ने भारतीय टीम की छवि को क्षति पहुंचाई है। श्रीसंत के इस प्रदर्शन से तमाम भारतीय फैंस नाखुश हैं।

यह भी पढ़ें : क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं भुवनेश्वर कुमार? इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बदलाव से गर्माया माहौल

New WAP

बात मैच की करें तो पहले बैटिंग करते हुए केप टाउन सेंप आर्मी ने रहमानुल्लाह गुरबाज के 62 रन और भानुका राजापक्षा के 25 रन के बदौलत निर्धारित 10 ओवरों में 3 विकेट खोकर 145 रन बनाए थे। जवाब में हरारे हरीकेन की टीम ने तेज शुरुआत की, 55 रनों के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद कप्तान रोबिन उथप्पा ने बल्लेबाजी का मोर्चा संभाला और गेंदबाजों की जमकर धुलाई की। उथप्पा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 36 गेंदों में आठ चौके और 6 छक्के जड़कर नाबाद 88 रन बनाए। हरारे हरीकेन ने इस मुकाबले को 9 विकेट से जीत लिया है।

google news follow button