iPhone 15 Price Leak : एप्पल के फैंस लंबे समय से आईफोन 15 के लॉन्च होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। सितंबर माह में एप्पल अपनी आईफोन की नई सीरीज को मार्केट में लॉन्च कर सकता है। हालांकि पेश होने के बाद ग्राहकों को आईफोन 15 खरीदने के लिए कुछ दिनों का और इंतजार करना होगा। कंपनी iPhone 15 सीरीज में 4 नए आईफोन्स को पेश करेगी। नई सीरीज में ग्राहकों को दो प्रो और दो स्टैंडर्ड मॉडल्स मिलेंगे।
iPhone 15 की कीमत
अब जब आईफोन 15 सीरीज को पेश होने में दो माह से कम का वक्त बचा है नए वेरिएंट्स को लेकर नई-नई जानकारी सामने आ रही हैं। वैसे आईफोन 15 को लेकर तमाम जानकारियां सामने आई हैं मगर लीक हुई स्पेसिफिकेशन्स के संबंध में एप्पल ने किसी प्रकार की पुष्टि नहीं की है। अब आईफोन 15 को लेकर मौजूदा लीक में इसकी कीमतों के बारे में जानकारी सामने आई है।
The iPhone 15 series is expected to feature thinner bezels, an updated design, USB-C, and more
Are you excited?
Source: @markgurman pic.twitter.com/lLr5ezc5FR
— Apple Hub (@theapplehub) July 30, 2023
अगर आईफोन 15 की प्राइस के बारे में बात करें तो लेटेस्ट लीक्स के अनुसार यह लगभग 799 डॉलर यानी कि 65,900 रुपये में उपलब्ध होगा, जबकि वहीं आईफोन का 15 प्लस 899 डॉलर यानी लगभग 73,700 रुपये में मिलेगा। इस दफा इस सीरीज में लांच होने वाले प्रो मॉडल्स बीते सीरीज के तुलना में थोड़ा महंगे हो सकते हैं।
प्रो वेरिएंट में मिलेगा पेरिस्कोपिक लेंस
इस दफा आईफोन 15 सीरीज के प्रो मॉडल्स में बीते वेरिएंट के मुकाबले कई अलग किस्म के फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। एप्पल प्रो वेरिएंट के आईफोन 15 में कंपनी 48 मेगापिक्सल का कैमरा के साथ ही पेरिस्कोपिक लेंस दे सकती है। इस लेंस को 6X जूम के साथ पेश किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : BSNL के इस प्लान से Jio-Airtel की बोलती बंद, सिर्फ 3 Rs/दिन के खर्च में 365 दिन की वेलिडिटी, कॉल और SMS सब फ्री
बात आईफोन 15 Pro की प्राइस की करें तो यह आईफोन 14 Pro के मुकाबले लगभग 100 डॉलर अधिक हो सकता है। जबकि आईफोन 15 प्रो मैक्स आईफोन 14 प्रो मैक्स के मुकाबले लगभग 150 से 200 डॉलर अधिक में मिल सकता है। आईफोन 15 Pro लोगों को 1099 डॉलर से ज्यादा में मिल सकता है जबकि वहीं Iphone 15 प्रो मैक्स की कीमत 1,299 डॉलर हो सकती है।