Google Discontinue One Vpn : गूगल बंद करने वाला है अपनी यह जरुरी सर्विस, 4 साल पहले हुई थी लॉन्च 20 जून को हो जाएगी बंद

Follow Us
Share on

Google Discontinue One Vpn : गूगल अपना एक जरूरी सर्विस हमेशा के लिए बंद करने वाला है। कंपनी के द्वारा इस सर्विस को 4 साल पहले शुरू किया गया था। जी हां हम बात कर रहे हैं गूगल की Google One VPN Service की। गूगल पहले ही बता चुका है कि वह इस सर्विस को बंद कर देगा और इसकी तारीख की घोषणा हो गई। कंपनी के अनुसार गूगल वन वीपीएन सर्विस 20 जून 2024 से कम करना बंद कर देगा। इसको अक्टूबर 2020 में शुरू किया गया था।

New WAP

भारतीय यूजर्स भी होंगे कितने प्रभावित ?

भारत के लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि भारत में इस सर्विस को शुरू नहीं किया गया था। डिवाइस से गूगल वन वीपीएन सर्विस को कैसे हटाए

Google Discontinue One Vpn

  • फाइंडर ओपन करें और साइडबार में एप्लीकेशन पर क्लिक करें।
  • वीपीएन में गूगल वन को ट्रेस में नीचे ड्रैग करें।
  • वीपीएन बाय गूगल वन पर राइट क्लिक करें।
  • अब मूव टू ट्रेस सेलेक्ट करें।

यदि आपसे यूजर नेम और पासवर्ड मांगा जाता है तो आप अपने मैप पर एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट के क्रेडेंशियल दर्ज करें और यहां नाम और पासवर्ड हो सकता है। इसका उपयोग करके आप लॉगइन कर सकते हैं।

Also Read : अगर आपके फोन में भी दिख रहा है यह निशान तो हो जाइए सावधान, पर्सनल और बैंक डिटेल्स हो सकती है चोरी

New WAP

जानिए क्या होता है VPN?

वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क आपके ट्रैफिक को एंक्रिप्ट करके वेब को सुरक्षित रूप से ब्राउज़ करने में मदद करता है। जब आप किसी वेबसाइट पर जाते हैं तो डाटा आपका डिवाइस से उस साइट्स पर भेजा जाता हैं। लेकिन सबसे पहले यह उसे वाई-फाई रूटर से गुजरता है जिसका उसे आप इंटरनेट तक पहुंचने के लिए कर रहे हैं। यह एक बहुत जरूरी सर्विस है जिसका इस्तेमाल विदेश में किया जाता है लेकिन अभी तक भारत में इस सर्विस को लॉन्च नहीं किया गया है इसलिए भारत के यूजर्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है।


Share on