Phone Hacked : अगर आपके फोन में भी दिख रहा है यह निशान तो हो जाइए सावधान, पर्सनल और बैंक डिटेल्स हो सकती है चोरी

Follow Us
Share on

Phone Hacked : स्मार्टफोन आज के समय में हमारी जिंदगी का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है और इसके बिना जिंदगी अधूरी लगती है। इसमें कई तरह की पर्सनल जानकारियां होती है और इन पर्सनल जानकारी का चोरी होने पर हमें कई बार बड़ा परेशानी हो सकता है।

New WAP

फोन में दिख रहा हो यह साइन तो हो जाएं सावधान

जैसे-जैसे ऑनलाइन सारे काम हो रहे हैं वैसे-वैसे स्कैम्स की समस्याएं भी बढ़ने लगी है। अभी के समय में ऑनलाइन होने वाले स्कैम की संख्या बढ़ गई है और आधुनिक फोन में मालवेयर की एंट्री कर के डाटा चोरी कर लेते हैं। हमारे फोन में कुछ ऐसे साइन दिखते हैं जिसका मतलब होता है कि हमारा फोन किसी और के कंट्रोल में है।

स्मार्टफोन में आपको अगर हमारे द्वारा बताए गए साइन में से कोई भी दिखाई दे रहा है, तो आपको तुरंत सावधान हो जाना चाहिए क्योंकि इसका मतलब है कोई आपका स्क्रीन रिकॉर्डिंग (Phone Hacked Sign) कर रहा है। हैकर्स इससे आपके मोबाइल के सारी डाटा को चुराते हैं।

फोन में हैंकिंग होने के यह है संकेत

ब्लू कलर का एक टेक मोबाइल में दिखता है और जब खुद से स्क्रीन रिकॉर्डिंग फीचर को आप ऑन करते हैं तब यह दिखाता है लेकिन अगर अपने स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऑन नहीं किया है फिर भी साइन ब्लैंक कर रहा है तो आपको तुरंत सावधान होना चाहिए क्योंकि यह हैंगिंग साइन हो सकता है। फोन बंद करने पर भी यह साइन नहीं जाता है।

New WAP

Read Also : क्या आप भी boAt के करोड़ों यूजर्स में से एक है तो आपका भी बैंक खाता हो सकता है खाली, ऐसे करें फ्रॉड से सुरक्षा

अगर आपके फोन का बैटरी जल्दी-जल्दी खत्म होता है तो इसका मतलब यह है कि आपका फोन में हैकिंग हो रहा है और इसके अलावा डाटा बहुत तेजी से खर्च हो रहा है तो इस स्थिति में भी आपको सावधान होने की जरूरत है। अगर आप फोन में ऐप इंस्टॉल कर रहे हैं तो आपको फोन की अच्छे से पहले जांच कर लेनी चाहिए।


Share on