Hotel Checkout Time Logic : होटल में अपनी मर्जी से कर सकते चेक-इन लेकिन हमेशा 12:00 ही करना होता है चेक आउट, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

Follow Us
Share on

Hotel Checkout Time Logic : गर्मियों की छुट्टी शुरू होने वाली है और ऐसे में अधिकतर लोग अपने परिवार के साथ घूमने जाते हैं। अधिकतर लोग घूमने जाते हैं तो होटल में ही अपने परिवार के साथ रुकते हैं और आपने कई बार गौर किया होगा की चेकिंग को लेकर कोई भी नियम नहीं है।

New WAP

लेकिन चेक आउट हमेशा 12:00 बजे दोपहर तक करना होता है। होटल वाले आपसे 24 घंटे का किराया लेते हैं लेकिन आपको हर हाल में 12:00 बजे रूम खाली करके देना होता है। आज हम आपको बताएंगे कि ऐसा क्यों होता है।

जानिए पहली वजह

होटल में चेक आउट टाइम (Hotel Checkout Time Logic) 12:00 रखने का कई सारी वजह हैं इसमें सबसे पहले है कि होटल के स्टाफ को कमरों की साफ सफाई बेडशीट कर के साथ कई दूसरी चीजों के लिए तैयारी करने का पूरा टाइम मिल जाता है। अगर कस्टमर रात को चेक आउट करेगा तो पर्याप्त समय सब चीज ठीक करने के लिए नहीं मिलेगा।

जानिए दूसरी वजह

वेकेशन के दौरान अगर लोग आराम से उठाना और तैयार होना पसंद करते हैं लेकिन इसी कंफर्ट का ध्यान रखते हैं कि 12:00 बजे चेक आउट का टाइम रखा जाता है 9 की सुबह 9:00 या 10:00। ताकि वह आराम से तैयार हो सके। सुबह चेक आउट का टाइम रखने पर लोग परेशान हो सकते हैं।

New WAP

Read Also : वायरल हो रहा शादी का कार्ड देख रिश्तेदारों ने पकड़ लिया माथा, समझ नहीं पा रहे हैं कि “जाए भी या नहीं”

जानिए तीसरी वजह

12:00 बजे चेक आउट टाइम होटल वाले इसलिए भी रखते हैं क्योंकि अगर चेक आउट लेट से होता तो सारी चीज है जल्दी-जल्दी मैनेज करने में होटल के एम्पलाई ज्यादा रखने की जरूरत पड़ती। इससे होटल वालों का बजट काफी बढ़ जाएगा इसलिए जरूरी है कि 12:00 ही आपको चेक आउट करना होगा।


Share on