IT Jobs 2024 : आईटी क्षेत्र के युवाओं में नौकरी तलाश करते समय मिल रही निराशा, एंट्री लेवल युवाओं के लिए आई बुरी खबर, क्या है वजह

Follow Us
Share on

IT Jobs 2024 : साल 2024 में आईआईटी बॉम्बे के 85 छात्रों को कथित तौर पर एक करोड़ सालाना का जॉब दिया गया था लेकिन प्लेसमेंट का दूसरा सेशन खत्म होते-होते एक नई रिपोर्ट सामने आई है। सामने रिपोर्ट के अनुसार आईआईटी बॉम्बे के 36 परसेंट छात्रों को नौकरी नहीं मिल रही है और यह आंकड़ा प्लेसमेंट के लिए रजिस्टर कर चुके कुल छात्रों का ही था।

New WAP

आईटी क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों से एंट्री लेवल की नौकरियों में गिरावट देखने को मिल रही है और इस साल और अधिक गिरावट देखा जा सकता है। केंपस प्लेसमेंट में भी भरी तादाद में गिरावट देखने को मिल रही है।

एंट्री लेवल IT Jobs 2024 में लगातार गिरावट

मीडिया के साथ एक इंटरव्यू में टीमलीज सर्विसेज के CFO रामानी दाती ने आईटी जॉब मार्केट के वर्तमान परिदृश्य के बारे में जानकारी दी और कहा कि आईटी में पिछले कुछ वर्षों से एंट्री लेवल जॉब में लगातार गिरावट (it jobs 2024) देखने को मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में एंट्री लेवल के जॉब ढूंढ रहे लोगों के लिए परेशानी बढ़ सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि कैंपस प्लेसमेंट में भी गिरावट देखने को मिल रही है और उन्होंने कहा कि पिछले साल भी केंपस हायरिंग बहुत ही काम था लेकिन आईटी में एंट्री लेवल नौकरियों की लागत वास्तव में काम है इसलिए कंपनियां एंट्री लेवल के साथ आगे बड़ी।

New WAP

उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा कि यह पिछले वर्ष के लिए काम कर रहा था लेकिन इस साल एंट्री लेवल पर भी केंपस भारती है पिछले 2 सालों के रुझानों से बहुत ही काम देखने को मिली। आने वाले समय में इसमें और भी ज्यादा गिरावट देखने को मिल सकता है।

Read Also : अगर आपके फोन में भी दिख रहा है यह निशान तो हो जाइए सावधान, पर्सनल और बैंक डिटेल्स हो सकती है चोरी

उन्होंने कहा कि पिछले पांच तिमाहियों में सर्विस कंपनियों में कर्मचारियों की संख्या में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। इसे साफ होता है कि आईटी क्षेत्र चुनौतियों का सामना कर रहा है हालांकि फरवरी मार्च में नियुक्तियों में थोड़ा सुधार देखने को मिला था।


Share on