Sell Used Car : पुरानी कार को ऊंचे दाम में बेचना चाहते हैं तो इन बातों का रखें विशेष ध्यान, मिलेगा मुंह मांगा पैसा

Follow Us
Share on

Sell Used Car : समय के साथ लोगों की ज़रूरतें भी तेजी से बदल रही है और कई ऐसे लोग हैं जो अपनी पुरानी गाड़ी बेचकर नई गाड़ी खरीदते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आप अपना पुराना कार बेचेंगे तो आपको अच्छा पैसा मिल जाएगा। तो आईए जानते हैं पुरानी गाड़ी को कैसे अच्छी कीमत में बेचा जाए।

New WAP

टाइम से गाड़ी का कराये सर्विस

कार की सही समय पर सर्विसिंग करनी चाहिए इससे गाड़ी की सेहत अच्छी रहती है और रीसेल वैल्यू (Sell Used Car) भी बढ़ जाती है।कार के नियमित सर्विसिंग और रखरखाव में ऑयल चेंज फ्लड चेंज टायर रोटेशन और ब्रेक रिप्लेसमेंट जैसी चीज शामिल होती।

सर्विस हिस्ट्री को भी मेंटेन रखें (Sell Used Car)

गाड़ी की सही समय पर सर्विसिंग कराने के साथ जरूरी है कि आप रेगुलरली डॉक्यूमेंटेशन भी करें क्योंकि अगर आपको अच्छी कीमत पर गाड़ी बेचनी है तो सर्विस हिस्ट्री मेंटेन रखना होगा।

अपने कार को साफ सुथरा रखें

कार को साफ रखना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर गाड़ी अच्छी और नहीं दिखती है तो उसकी कीमत भी अच्छी मिल जाती है। इसे खरीदार आपकी गाड़ी की तरफ आकर्षित होते हैं और आपकी गाड़ी की अच्छी कीमत देते हैं। आजकल कई कंपनियां घर पहुंच कर कार की साफ सफाई कर देती है वो भी काफी कम कीमत में तो आपको भी गाड़ी की साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा।

New WAP

Read Also : Maruti को टक्कर देने हुंडई लॉन्च करेगी 3 नई SUV, ग्राहकों को जल्द मिलेगा Creta EV का तोहफा, जानिए डीटेल्स

छोटे-मोटे डैमेज को करें मेंटेन

कार की रीसेल वैल्यू को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको अपने कार का छोटा-मोटा डैमेज तुरंत ठीक करना होगा। इससे आपकी कार अच्छी कीमत में बिकेगी और आपको कोई परेशानी भी नहीं आएगी। अक्सर लोग छोटी मोटी खरोच या डैमेज को नजरअंदाज कर देते है और यही लापरवाही उन्हें गाड़ी को बेचते टाइम भरी पड़ती है।


Share on