Boat Data Theft : क्या आप भी boAt के करोड़ों यूजर्स में से एक है तो आपका भी बैंक खाता हो सकता है खाली, ऐसे करें फ्रॉड से सुरक्षा

Follow Us
Share on

Boat Data Theft : बोट प्रोडक्ट यूज़ करने वाले करोड़ों यूजर्स के ऊपर खतरा मंडरा रहा है। अभी कुछ समय पहले बोट यूजर्स के 75.5 लाख यूजर्स का डाटा लिक हो गया और इस लीक हुए डाटा में उनका एड्रेस फोन नंबर ईमेल आईडी आदि शामिल है। इस बात की जिम्मेदारी Shopify GUY नाम के एक हैकर ने लिया है। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि हैकर ने जो भी डाटा चुराया है उसमें से 2GB डाटा डार्क वेब को उपलब्ध कराया है।

New WAP

हैकर यूजर्स का बैंक अकाउंट लीक

सिक्योरिटी एक्सपर्ट की माने तो इस डाटा लीक (Boat Data Theft) से यूजर्स के ऊपर आईडेंटिटी थेफ्ट फाइनेंशियल फ्रॉड और फिशिंग अटैक का खतरा काफी ज्यादा बढ़ने लगा है। चोरी हुए data के बाद अब हैकर यूजर्स का बैंक अकाउंट यूज़ करके ऑनलाइन शॉपिंग और दूसरे तरह का फ्रॉड कर सकता है। साइबर सिक्योरिटी के खतरे पर रिसर्च करने वाले रिसर्चर सौम्य श्रीवास्तव ने कहा कि डाटा लीक होने की वजह से बोर्ड के ऊपर लीगल एक्शन भी लिया जा सकता है।

boat scam

नेट एंड रिच के सीनियर थ्रेट एनालिस्ट राकेश कृष्ण ने कहा कि हैकर ने डार्क वेब पर रिलीज करने से पहले डाटा को एक्सेस जरूर किया होगा। उन्होंने कहा कि लिक की मदद से साइबर क्राइम कम्युनिटी में हैकर एक पहचान बनाने की कोशिश कर रहा है।

Also Read : जिओ ब्रॉडबैंड और एयर फाइबर ग्राहक भी देख पाएंगे मजे से लाइव टीवी चैनल, जिओ ने पेश किया जबरदस्त ऑफर

New WAP

सिक्योरिटी बी ग्रेड के फाउंडर यश कड़की के अनुसार इस डाटा को दो यूरो में खरीदा जा सकता है और उन्होंने आगे यह कहा कि कुछ दिनों में यह डाटा टेलीग्राम पर फ्री में उपलब्ध हो जाएगा। इस डाटा को कई सारे स्कैमर अलग-अलग तरह फोन और ईमेल स्कैन के जरिए यूज़ करेंगे। हालांकि अभी कंपनी ने किसी भी तरह का आधिकारिक बयान नहीं दिया है और डाटा को लेकर कोई बात नहीं बताइ है।


Share on