Post Office NSC Scheme : जबरदस्त ब्याज दे रही है पोस्ट ऑफिस की यह शानदार स्कीम, चंद पैसे निवेश करके बन जाएंगे अमीर

Follow Us
Share on

Post Office NSC Scheme : आप अगर फिक्स्ड डिपॉजिट से ज्यादा ब्याज किसी अन्य योजना में पाना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस आपके लिए एक शानदार स्कीम लायी है। इसमें बहुत कम पैसा निवेश करके अच्छी कमाई कर सकते हैं और यह 5 साल के FD के मुकाबले ज्यादा ब्याज भी दे रहा है।

New WAP

हम पोस्ट ऑफिस के नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम के बारे में बता रहे हैं और यह भी FD के जैसे ही एक सेविंग सर्टिफिकेट है और इसमें 5 साल तक आप निवेश कर सकते हैं, अभी इस स्कीम में 7.7 परसेंट का ब्याज मिल रहा है। तो आईए जानते हैं इससे जुड़ी बातें……..

टैक्स सेविंग FD में कहां मिल रहा है ज्यादा ब्याज

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (Post Office NSC Scheme) में निवेश से पहले आपको हम बता रहे हैं कि टैक्स सेविंग FD में आपको ज्यादा ब्याज कहां मिल रहा है। आपको बता दे की पोस्ट ऑफिस FD में 7.5% स्टेट बैंक FD में 6.5% और बैंक आफ इंडिया FD में 6.5% एचडीएफसी में 7% और आईसीआईसीआई बैंक में 7% ब्याज मिल रहा है।

आप अगर नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में निवेश करेंगे तो आपको कम से कम ₹1000 और 100 के मल्टीपल में निवेश करना होगा। यहां पर अधिकतम निवेश का कोई सीमा नहीं है और 5 साल का यह स्कीम मैच्योर हो जाता है। सालाना आधार पर आपको ब्याज की कंपाउंडिंग की जाती है और गारंटीड रिटर्न भी मिलता है। आप बच्चों के नाम पर भी ऐसी स्कीम में खाता खुलवा सकते हैं।

New WAP

यह भी पढ़ें : गर्मियों में कम खर्चे में पूरे परिवार के साथ करें भूटान की सैर, आईआरसीटीसी लाया है शानदार टूर पैकेज

इस स्कीम के अंतर्गत 10 साल से अधिक उम्र का बच्चा अपने नाम से NSC खरीद सकेगा और इसके साथ ही दो या तीन लोग मिलकर भी एनएससी में निवेश कर पाएंगे। भारत का कोई भी निवासी इस योजना में निवेश कर सकता है और इस योजना में निवेश करने के लिए आपको अपने घर के पास के पोस्ट ऑफिस शाखा में जाना होगा।


Share on