IRCTC Bhutan Tour : गर्मियों में कम खर्चे में पूरे परिवार के साथ करें भूटान की सैर, आईआरसीटीसी लाया है शानदार टूर पैकेज

Follow Us
Share on

IRCTC Bhutan Tour : आईआरसीटीसी भारत के पड़ोसी देश भूटान के सैर के लिए शानदार टूर पैकेज लाया है। आईआरसीटीसी अक्सर टूर पैकेज लांच करता है जिसमें कम खर्चे में कई शानदार जगह की यात्रा कर सकते हैं। एक बार फिर से हर सिटी से भूटान की यात्रा के लिए टूर पैकेज लाया है।

New WAP

भूटान का यह टूर पैकेज (IRCTC Bhutan Tour) बेहद ही शानदार है और आप कम खर्चे में कई जगह की यात्रा कर सकते हैं और कई तरह के सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। गर्मियों की छुट्टियों में भी देश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी के स्टोर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं। टूर पैकेज भूटान के लिए है और इसकी शुरुआत मध्य प्रदेश की राजधानी इंदौर से होगी।

पैकेज में क्या-क्या होगा शामिल

इस टूर पैकेज का नाम Blissful Bhutan-The Jewel of Himalayas। इस टूर पैकेज में आपको भूटान के शहर प्रो थिंपू और पुनासा की यात्रा करने का मौका मिलेगा।

आपको बता दे की क्या एक फ्लाइट टूर पैकेज है और आपको इंदौर से कोलकाता और फिर कोलकाता से थिंपू के लिए फ्लाइट मिलेगी। लौटते समय परो से दिल्ली और दिल्ली से इंदौर की फ्लाइट मिलेगी।

New WAP

इस टूर पैकेज में सैलानियों को भूटान के 3 स्टार होटल में रुकने का मौका दिया जाएगा और साथ ही ब्रेकफास्ट लंच और डिनर तीनों की सुविधा दी जाएगी। स्टोर पैकेज में एक टूर मैनेजर दिया जाएगा और मैनेजर इंदौर से ही सैलानियों के साथ रहेगा.

Also Read : यह है भारत की पांच सबसे लंबी ट्रेनें, सैकड़ों डिब्बों को खींचने के लिए लगे हुए है कई सारे इंजन

टूर पैकेज में आपको ऑक्युपेंसी के हिसाब से पैसा देना होगा। सिंगल ऑक्युपेंसी के लिए प्रति व्यक्ति के हिसाब से 110000 रुपए देना है वह डबल ऑक्युपेंसी पर 50000 रुपए और ट्रिपल ऑक्युपेंसी पर 83000 देना है।


Share on