Longest Trains in India : यह है भारत की पांच सबसे लंबी ट्रेनें, सैकड़ों डिब्बों को खींचने के लिए लगे हुए है कई सारे इंजन

Follow Us
Share on

Longest Trains in India : हमारे देश में कई ट्रेन चलती है। दिन प्रतिदिन रेलवे के द्वारा सुविधाओं में बढ़ोतरी की जा रही है और यात्रियों के हिसाब से ट्रेनों में सुविधाएं बढ़ाई जा रही है। यात्रियों के यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए रेलवे लगातार प्रयत्न कर रहा है। अपने बचपन से लेकर अभी तक कई ट्रेनों का सफर किया होगा और आप ट्रेन के डब्बे भी गिने होंगे। लेकिन आपको शायद ही पता होगा कि भारत की सबसे लंबी ट्रेन कौन सी है। आज हम आपको बताएंगे कि भारत की पांच सबसे लंबी ट्रेन कौन सी है।

New WAP

डिब्रूगढ़ कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस

विवेक एक्सप्रेस के बारे में तो आपने सुना ही होगा। विवेक एक्सप्रेस एक ऐसी ट्रेन है जिसमें तेज डिब्बे हैं और यह ट्रेन कन्याकुमारी से रात 11:00 बजे खुलता है और पांचवें दिन डिब्रूगढ़ पहुंचती है। यह ट्रेन टोटल 4234 किलोमीटर का सफर तय करती है और ट्रेन तीन दिन और तीन रात तक 9 राज्यों और 59 स्टेशनों का सफर तय करती है।

मालगाड़ी सुपर वासुकी ट्रेन

सुपर वासुकी (Super Vasuki) ट्रेन को भारत की सबसे लंबी ट्रेन (Longest Trains in India) कहा जाता है। इस ट्रेन की सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस ट्रेन को स्वतंत्रता दिवस के 75वीं सालगिरह पर शुरू किया गया था और इस ट्रेन में 20-30 नहीं बल्कि 295 डिब्बे हैं। आपको बता दे यह ट्रेन टोटल 3.5 किलोमीटर लंबी है।

मालगाड़ी शेषनाग ट्रेन

शेषनाग ट्रेन भी इस लिस्ट में शामिल है और इसकी लंबाई लगभग 2.8 किलोमीटर है। इस ट्रेन की लंबाई इतनी है कि इस खींचने में लगभग चार इंजन की मदद लेनी पड़े।

New WAP

प्रयागराज एक्सप्रेस

भारत की सबसे लंबी ट्रेनों में प्रयागराज एक्सप्रेस का भी नाम आता है और इसमें लगभग 24 डिब्बे हैं। यह ट्रेन दिल्ली से प्रयागराज के बीच चलती है.

Also Read : आजादी के सालों बाद भी इस राज्य में ना है ट्रैन, पटरी और रेलवे स्टेशन, जानिए क्या है इसकी वजह

दुरंतो एक्सप्रेस

यह ट्रेन भी लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेनों के लिस्ट में आती है। इसमें टोटल 23 कोच होते हैं और यह काम समय में ही लंबी दूरी को तय कर लेती है।


Share on