Jio Live TV Service : जिओ ब्रॉडबैंड और एयर फाइबर ग्राहक भी देख पाएंगे मजे से लाइव टीवी चैनल, जिओ ने पेश किया जबरदस्त ऑफर

Follow Us
Share on

Jio Live TV Service : जिओ ब्रॉडबैंड के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जिओ ने अपने जिओ फाइबर और एयर फाइबर ग्राहकों के लिए IPTV सर्विस की टेस्टिंग शुरू कर दी है और कुछ जिओ फाइबर यूजर्स अपने जियो सेटअप बॉक्स पर लाइव टीवी एप के माध्यम से लाइव टीवी चैनल देख सकते हैं। ओनली टेक केक रिपोर्ट के अनुसार दावा किया गया है कि कंपनी जल्द ही Jio Air Fiber यूजर्स के लिए IPTV सर्विस प्रदान किया जाएगा।

New WAP

ब्रॉडबैंड ग्राहक ऐसे देख सकते हैं लाइव टीवी

जिओ फाइबर और एयरटेल फाइबर यूजर्स के लिए चैनल देखने के लिए जियो सेटअप बॉक्स पर लाइव टीवी एप (Jio Live TV Service) मिल रहा है जिसे आप खोल सकते हैं। इसके अलावा लाइव टीवी चैनल देखने के लिए एक्टिव जिओ इंटरनेट कनेक्शन भी जरूरी है। आपको बता दे कि अभी यह बात सामने नहीं आई है कि क्या जियो सेटअप बॉक्स लाइव टीवी चैनल देखने के लिए जिओ फाइबर या एयरटेल फाइबर की FUP डाटा लिमिट खत्म हो जाएगी कि नहीं।

STB के लेटेस्ट वर्जन पर लाइव टीवी ऐप कि नहीं है जरूरी

कुछ यूजर्स के अनुसार लाइव टीवी चैनल देखने के लिए जी और सेटअप बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के लेटेस्ट वर्जन और लाइव टीवी एप की जरूरत नहीं पड़ती है। लाइव टीवी ऐप का यूजर इंटरफेस डाटा प्ले एचडी सेटअप बॉक्स के समान ही होता है। यह यूजर्स को इलेक्ट्रॉनिक प्रोग्राम गाइड देखना और स्टाइल के आधार पर तेजी से चैनल ब्राउज़र करने की अनुमति देता है।

JIO STB IPTV चैनल

Jio की Live TV Service अभी के समय में कई तरह के चैनल ऑफर कर रही है जिसमें कॉमेडी सेंट्रल एचडी डीडी न्यूज़ स्टार मूवीस एचडी कलर्स इंफिनिटी एचडी आदि चैनल शामिल है। अभी के समय में एरर या ब्लैक स्क्रीन दिख रहा है जो कि अभी सर्विस फेज में है।

New WAP

Also Read : नए कनेक्शन पर 30 दिनों तक सबकुछ फ्री दे रहा एयरटेल, मिलेगा ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन, DTH और OTT का मजा

जानिए कब से शुरू होगी यह सर्विस

रिलायंस जिओ वर्तमान में IPTV सर्विस की टेस्टिंग की जा रही है और उम्मीद है कि से जल्दी जिओ फाइबर और और फाइबर यूजर्स के लिए लांच किया जाएगा। इसके अलावा लाइव टीवी चैनल चैनल के नाम के साथ कीमतें भी दिख रहे हैं। हालांकि अभी यह बात सामने नहीं आई है कि यह सर्विस फ्री में मिलेगी या फिर इसके लिए पैसे देने होंगे।


Share on